सावन की एक हफ्ते की झड़ी से फूटे बांध…फिर भी रायपुर-आसपास रह गई कमी
इस साल सावन की शुरुआत धमाकेदार रही और लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में सावन पहली झड़ी एक सप्ताह की हो गई है। बारिश ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कहर बरपा दिया है और छोटे बांध एक-एक कर फूट रहे हैं। शुक्रवार रात बालोद का देवरीकला डैम फूटा और कई गांवों में पानी पहुंचा। हालांकि लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। किरंदुल में हफ्तेभर पहले एनएमडीसी का बांध फूटने से शहर में पानी भरा था, शनिवार को बांध से पानी फिर निकलकर बस्ती में घुस गया। बीजापुर, सुकमा और कांकेर में नदी-नालों का पानी पुल पर चढ़ने से सैकड़ों गांवों का बाकी दुनिया से सड़क संपर्क टूट गया है। भोपालपटनम में नेशनल हाईवे के कई पुलों पर बाढ़ का पानी चल रहा है। लेकिन सभी जगह यह स्थिति नहीं है। एक हफ्ते की लगातार बारिश के बावजूद रायपुर में कुल वर्षा औसत से अब भी 2 फीसदी कम है। महासमुंद में हमेशा ज्यादा बारिश होती है, लेकिन इस बार झड़ी में भी कमी पूरी नहीं हुई। वहां वर्षा औसत से 16 फीसदी कम है। जांजगीर और कोरबा में भी बारिश की कमी बनी हुई है।
बीजापुर में पिछले साल की तरह इस साल भी धुआंधार बारिश का सिलसिला जारी है और सीजन में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी अब तक हो चुकी है। राज्य शासन के आंकड़ों के मुताबिक बीजापुर में बारिश सामान्य से 94 प्रतिशत अधिक है। लगातार मूसलाधार वर्षा से जिले का बड़ा हिस्सा टापू में तब्दील हो गया है। बीजापुर से लगे सुकमा और दुर्ग से लगे बालोद में बारिश औसत से डेढ़ गुना है। बालोद में लगातार बारिश की वजह से छोटे-छोटे बांध फूट रहे हैं। धमतरी, राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर में भी औसत से सवा गुना वर्षा हो चुकी है। बिलासपुर जिले में बारिश ने औसत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन पिछले दो-तीन से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर में भी निचली बस्तियों में पानी घुस गया है।
रायपुर से लगे दो जिलों में अच्छी बारिश
रायपुर जिले में भले ही झड़ी के बावजूद बारिश औसत से कुछ कम है, लेकिन जिले के चारों ओर जोरदार वर्षा हो रही है। बलौदाबाजार में सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। धमतरी में औसत से 16 फीसदी ज्यादा वर्षा हुई है। दुर्ग में भी औसत से ज्यादा पानी बरस चुका है। पूरे गरियाबंद जिले में अच्छी वर्षा हो रही है। केवल रायपुर से लगा महासमुंद जिला ही बारिश के मामले में अब तक पीछे है। हालांकि मौसम विभाग ने एक-दो दिन और बारिश के आसार जताए हैं।