छत्तीसगढ़ में भी डर का वातावरण- बैज…सात माह में रायपुर में 4 गोलीकांड- भूपेश…लोगों के लिए हम लड़ते रहेंगे- महंत

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को सात माह पुरानी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। राजीवन भवन में मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल तथा नेता प्रतिपक्ष डा, चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि पिछले सात महीनों में छत्तीसगढ़ में सरकार ने डर का वातावरण पैदा कर दिया, राजधानी में ही 4 बार गोलीकांड हो गया, पिछली सरकार ने आम लोगों के हित के लिए जो काम शुरू किए थे, सब बंद करवा दिए गए। नेताओं ने कहा कि प्रदेश के आम लोगों के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी। हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने में कामयाब रहे, और यह सिलसिला आगे बढ़ाया जाएगा।
आतताई है सरकार, इसे उखाड़ फेंकेंगेः बैज
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी ने सदन से सड़क तक जनता के हितों के लिए लड़ाई की। बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के अधिकारों पर कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में सरकार को आईना दिखाया तो जनता की आवाज को बुलंद करने के लिये कांग्रेस ने विधानसभा घेराव कर दिया। हमारे प्रदर्शन से घबराई सरकार ने पूरी राजधानी सील करवा दी। हम संघर्ष जारी रखेंगे तथा आतताई सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
यह रिमोट कंट्रोल वाली सरकार हैः भूपेश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत को बधाई देते हुये कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर लड़ाई कामयाबी से लड़ी गई। बलौदाबाजार की घटना को आक्रामक तरीके से सदन में रखा। 24 जुलाई को विधानसभा घेराव में पुलिस ने दमन किया, फिर भी हमारे साथी पीछे नहीं हटे। भूपेश ने कहा कि विष्णु सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है। सरकार 7 माह में विफल साबित हो गई। कानून-व्यवस्था खस्ताहाल है, राजधानी में गोलीबारी की 4 घटना हुई है। गैंगस्टर पैर पसार रहे हैं, माब लिंचिंग शुरू हो गई, पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
पांच दिन में आईना दिखा दियाः डा. महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत नेकहा कि 5 दिन में 4 स्थगन पर चर्चा के लिए हमने सरकार को बाध्य किया। जनता की समस्याओं को तथ्यपूर्ण ढंग से विधानसभा में रखा। किसानों की समस्याओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभावी ढंग से उठाया। बिजली, खाद की कमी, मलेरिया, डायरिया से हो रही मौतों पर हमने सरकार को आईना दिखाया।हमारी सरकार के कामों को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया। हमने पूरे सत्र में कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या समेत दूसरे मुद्दे उठाकर सरकार को आयना दिखाया। सांय-सांय करते हुए सुशासन का दावा करने वाली सरकार विफल रही है।