आज की खबर

कांग्रेस ने धमतरी और बिलासपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की… दुर्ग, दंतेवाड़ा और कोरबा कलेक्टरों पर भी साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस ने धमतरी के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने तथा बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी के जाति प्रमाणपत्र को क्लीनचिट देने के मामले में घोर आपत्ति दर्ज करते हुए दोनों कलेक्टरों को हटाने की मांग कर दी है। गुरुवार शाम राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्ग, कोरबा और दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन ख़ारिज करने में कलेक्टरों की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए इनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होना चाहिए। बैज ने कहा कि धमतरी में कांग्रेस के महापौर के प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन फार्म षड़यंत्रपूर्वक रद्द कर दिया गया। गोलछा नगर निगम धमतरी के पंजीकृत ठेकेदार नहीं है। वे पीडब्ल्यूडी में  ठेकेदार है तथा उन्होंने धमतरी निगम में एक वर्ष पूर्व काम लिया था जो उसी समय पूरा हो चुका था। उसकी एनओसी भी उन्होंने निगम से लिया था। धमतरी कलेक्टर ने अवैधानिक तरीके से उनका नामांकन निरस्त किया। 29 जनवरी को रात का धमतरी कलेक्टर के मोबाईल नंबर का कॉल डिटेल सार्वजनिक किया जाए। पीसीसी अध्यक्ष बैज ने दंतेवाड़ा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग कलेक्टरों पर भी आरोप लगाया कि वहाँ भी कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन भी दबावपूर्वक निरस्त किया गया। बैज ने बिलासपुर की भाजपा प्रत्याशी के जाति प्रमाणपत्र पर सवाल उठाए और कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस प्रत्याशी की  तथ्यपूर्ण और तर्कसगंत आपत्ति दबाव में बिलासपुर कलेक्टर ने दरकिनार कर दिया। बैज ने कहा कि सरकार कितना भी षड़यंत्र करे, कांग्रेस पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी। जनता भाजपा के सारे अलोकतांत्रिक कदम का जवाब मतदान में देगी। इस दौरान वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button