आज की खबर

मौदहापारा से कांग्रेस पार्षद शेख मुशीर ने शपथ लेकर काम संभाला… दरगाह रोड समेत दर्जनभर सड़कें-गलियां बनाने का प्रस्ताव निगम को

दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के गृह वार्ड मौदहापारा से भारी वोटों से जीतने वाले पार्षद शेख मुशीर ने गुरुवार को शपथ लेकर काम संभाला और तुरंत ही वार्ड की भीतरी दरगाह रोड समेत दर्जनभर सड़कें और गलियों में डामरीकरण तथा कांक्रीटीकरण का प्रस्ताव तैयार करके निगम अफसरों से बातचीत शुरू कर दी। शेख मुशीर ने कहा कि शहर के विकसित वार्डों की तरह मौदहापारा में सड़कें और गलियों को सुविधाजनक बनाना प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही वार्ड में सफाई के साथ-साथ पानी और बिजली सप्लाई को भी उसी स्टैण्डर्ड तक ले जाना है, जैसा अभी शहर के कुछ विकसित वार्डों में है।

कांग्रेस की राजनीति में दो दशक से ज़्यादा सक्रिय रहने और युवक कांग्रेस से रायपुर उत्तर के निर्वाचित अध्यक्ष रह चुके शेख़ मुशीर पहली बार पार्षद चुनाव लड़कर डेढ़ हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीते हैं। मुशीर ने कहा कि वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। शेख़ मुशीर ने यह भी कहा कि वार्ड के हर कोने के लिए योजनाएं बनाकर विकास किया जाएगा। चुनाव में जिन्होंने साथ दिया और जो व्यस्तता के कारण साथ में नहीं थे, सभी आदरणीय हैं और वार्ड में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए सभी के सुझाव पर ही कार्य किए जाएंगे। मुशीर ने वार्ड के सभी साढ़े 12 हज़ार मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि वे सभी मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button