रायपुर की मेयर मीनल और पार्षदों ने शपथ ली… सीएम साय ने शहर विकास में भरपूर मदद का दिलाया भरोसा

राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे और चुने हुए सभी पार्षदों ने गुरुवार को दोपहर पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू हुए गरिमामय समारोह में मेयर और पार्षदों ने शपथ ली और इसके साथ ही नगर निगम में नई टीम ने काम शुरू कर दिया। समारोह में सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डॉ रमन सिंह भी उपस्थित थे। सीएम साय ने राजधानी में विकास के तीसरे इंजन की रफ्तार पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि राजधानी के विकास में सरकार की ओर से फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
भीड़भरे शपथ ग्रहण समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर-आसपास के विधायक, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार, कमिश्नर अबिनाश मिश्रा और अपर कमिश्नर यूएस अग्रवाल तथा नगर निगम के लगभग सभी अफसर-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर गौरव कुमार से शपथ लेने के बाद मेयर मीनल ने कहा कि नगर निगम की उनकी टीम रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी। शहर के लोगों ने भाजपा पर जिस भरोसे से मतदान किया, उसे बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भगवान राम का जोरदार जयघोष भी होता रहा।