सुकमा कांग्रेस भवन में कवासी लखमा ने कितने पैसे लगाए… कहीं ये पैसे शराब स्कैम के तो नहीं… महामंत्री मलकीत से कल पूछेगी ईडी

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम की जांच में गुरुवार को नया मोड़ आने वाला है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सुकमा के कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन के निर्माण में लगे पैसों की जांच शुरू करने जा रही है। सुकमा का कांग्रेस भवन 2021-22 में तैयार हुआ था। उस वक्त सुकमा के प्रमुख नेता कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री थे। कवासी अभी शराब स्कैम में जेल में हैं। कवासी को जेल भेजने से पहले हुई लंबी पूछताछ के बाद ईडी को शक है कि कांग्रेस दफ्तर के निर्माण में स्कैम का फंड भेजा गया होगा। ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गैंदु को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से बुधवार रात अधिकृत तौर पर बताया गया कि मलकीत 27 फ़रवरी को सुबह 10 बजे ईडी के दफ्तर जाएंगे।
ईडी की टीम सोमवार को सुबह रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय गई थी। वहाँ प्रभारी मंत्री मलकीत को सम्मन दिया गया था। जिस समय सुकमा में कांग्रेस दफ्तर का निर्माण हुआ था, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मलकीत इंचार्ज महामंत्री नहीं थे। दूसरा, मलकीत ने जानकारियां जुटाने के लिए 27 फ़रवरी के बजे हफ़्तेभर का समय मांगा था, जिससे ईडी ने मना कर दिया था। इसलिए मलकीत कल सुबह ही ईडी के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी के नए दफ्तर में जाएँगे।