राजिम कुम्भ कल्प का समापन… महानदी मैया की महाआरती में शामिल हुए सीएम साय

भगवान राजीव लोचन की नगरी राजिम में बुधवार को त्रिवेणी संगम पर चल रहे राजिम कुंभ कल्प का समापन हो गया। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। सीएम साय ने त्रिवेणी संगम में स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर छत्तीसगढ़ की उन्नति और प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर सीएम साय कहा कि राजिम कुंभ कल्प केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है। वे राजिम कुंभ कल्प के अंतर्गत आयोजित महानदी मैया की भव्य महाआरती में मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के मध्य विधि-विधान से शामिल हुए। सीएम साय ने महानदी मैया से प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप सहित राजिम और बसना विधायक तथा अन्य गणमान्य नागरिक, संत महात्मा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।