आज की खबर

जशपुर पुलिस ने शराब सिंडिकेट का अहम सेफ रूट तोड़ा… दो दिन में 3 करोड़ की शराब के दो ट्रक पकड़े… दो-दो सौ बोरी पुट्टी के बीच में जखीरा…एसपी शशिमोहन की बड़ी कार्रवाई

जशपुर पुलिस ने पिछले दिनों 48 घंटे में एक ही रूट पर 3 करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। दोनों ही ट्रकों में शराब दो-दो सौ बोरी पुट्टी में इस तरह छिपाई गई थी कि दस-बीस बोरी पुट्टी उतारने पर भी शराब की पेटियां नज़र आना असंभव था। लेकिन इससे भी बड़ी ख़बर ये है कि इन ट्रकों को पकड़कर जशपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब सिंडिकेट का सुरक्षित मार्ग (सेफ रूट) ब्रेक कर दिया है। पंजाब से निकलकर आठ राज्यों के ऐसे रास्तों को पार करते हुए ये ट्रक बिहार जा रहे थे, जिन रास्तों पर टोल नाके और पुलिस जांच नहीं के बराबर रहती है। जशपुर एसपी आईपीएस शशिमोहन सिंह ने बताया की अनूपपुर मार्ग पर पुट्टी की बोरियों के बीच छिपी शराब का पहला ट्रक पकड़े जाने के तुरंत बाद फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक पर तुरंत काम शुरू हुआ। तुरंत ही यह जानकारी मिल गई कि इसी सेफ रूट पर दूसरा ट्रक भी है। इसे पकड़ा गया तो सेम पैटर्न पर डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध शराब और मिल गई। यह भी पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी।

 

शराब तस्करों के जिस सिंडिकेट का माल पकड़ा गया है, वह बेहद शातिराना अंदाज़ से काम कर रहा था। पकड़े गए दोनों ट्रकों में पुलिस को केवल एक-एक ड्राइवर ही मिले हैं। दोनों के पास यही रूट चार्ट मिला है। ट्रक किसने लोड करवाए और किसके पास जा रहे थे, दोनों को इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। बिहार जाने के बाद डिलीवरी लेने के लिए किसी का कॉल आने की जानकारी ड्राइवरों को है पर कौन कॉल करेगा, उसका नंबर क्या होगा, गैंग ने यह भी नहीं बताया। ट्रक पंजाब से नार्मल रूट पर बिहार जाते, तो करीब हज़ार किमी ही ट्रैवल करते। गैंग ने ड्राइवरों को जशपुर होते हुए जो रूट चार्ट दे रखा था, वह 1700 किमी से अधिक है। ड्राइवरों को गैंग एक डिलीवरी कर खाली गाड़ी वापस लाने के ढाई लाख रुपए दे रहा था। जशपुर पुलिस पुष्पा स्टाइल की इस स्मगलिंग में शामिल सिंडिकेट की जानकारियां जुटा रही है और सब ठीक रहा तो इसमें बड़े खुलासों की भी उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button