आज की खबर

अंबेडकर अस्पताल में सुरक्षा पर बड़ा दाग… मरीज़ को व्हीलचेयर से ट्रामा में ले गया चोर… एक्सरे के लिए मंगलसूत्र उतरवाकर ले भागा

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल के जिस ट्रामा सेंटर को प्रशासन बेहद सुरक्षित बताने के दावे करता है, वहीं एक महिला मरीज़ का डेढ़ लाख रुपए का मंगलसूत्र चोर ने पार कर दिया। तबियत बिगड़ने पर आधी रात अस्पताल पहुँची महिला को ट्रामा से व्हीलचेयर पर एक्सरे के लिए भेजा गया। मरीज़ बाहर थी, तभी एक युवक आराम से आया और व्हीलचेयर को एक्सरे रूम में ले गया। कुछ देर बाद युवक चला गया। जब एक्सरे टेक्निशियन ने मरीज़ से गहने और धातु का सामान उतारने के लिए कहा, महिला को पता चला कि उसका मंगलसूत्र ग़ायब है। ट्रामा कि सीसीटीवी में संदिग्ध युवक का व्हीलचेयर लेकर भीतर जाने और अकेले बाहर निकलने का फुटेज है। इस चोरी ने प्रदेश के सबसे बड़े रेफरल सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीज़ कि गले से खुलेआम मंगलसूत्र चोरी होने की घटना से यह आशंका भी हो गई है कि अस्पताल में मरीज़ आख़िर सुरक्षित हैं या नहीं।

इस मामले में सुरक्षा गार्ड के साथ साथ पुलिस की भूमिका भी कम हैरान करनेवाली नहीं है। मरीज़ के परिजन डॉक्टरों की सलाह पर रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंचे, तो पुलिसवालों ने मंगलसूत्र की रसीद मांग ली और कहा कि जब तक रसीद नहीं होगी, रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी। लगभग 10 दिन घुमाने के बाद अब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में यह बात भी आश्चर्यजनक है कि जिस ट्रामा यूनिट में आम लोगों को घुसने से गार्ड रोक देते हैं, वहाँ चोर न सिर्फ आसानी से घूम रहा था, बल्कि मरीज़ के साथ वारदात करके आराम से निकल भी गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने वालों का कहना है कि जिस बेख़ौफ़ तरीक़े से संदिग्ध युवक घूमता, मरीज़ को व्हीलचेयर पर भीतर ले जाता और मंगलसूत्र पार करने के बाद आसानी से जाता नज़र आ रहा है, उससे यही लग रहा है कि चोर का वहाँ अक्सर आना जाना होगा, नया व्यक्ति इतनी हिम्मत नहीं कर सकता। बहरहाल, मोवा निवासी मरीज़ के साथ हुई इस घटना की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button