छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा बजट 3 मार्च को पेश करेंगे ओपी चौधरी… पौने 2 लाख करोड़ के आसपास रहेगा.. वित्तीय सुधारों पर सीएम साय की मोहर

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार विधानसभा में 3 मार्च को अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी। बजट का साइज पौने 2 लाख करोड़ रुपए के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट में सरकार समावेशी प्रक्रिया, वित्तीय सुधार और गुड गवर्नेंस के साथ विकास कार्यों पर फोकस रहेगी। सीएम विष्णुदेव साय ने बजट में किए जाने वाले वित्तीय सुधारों पर मोहर लगा दी है। विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। बजट की प्रतियाँ प्रिंट हो चुकी हैं।
साय सरकार का पिछला बजट 1 लाख 47 हज़ार करोड़ रुपये का था। विभिन्न योजनाओं और धान खरीदी के साथ साथ कर्ज के ब्याज आदि के लिए सरकार ने लगभग 34 हज़ार करोड़ रुपए के तीन अनुपूरक बजट भी इसी साल पास करवाए। पिछले ब्याज का पेमेंट सरकार दो दिन पहले पेश अनुपूरक बजट से कर रही है। वित्तमंत्री चौधरी का अनुमान है की ऐसा करने से आने वाले साल में ब्याज के लगभग 50 करोड़ रुपए बचा लिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार आने वाले बजट में ऐसे वित्तीय प्रावधान किए जा रहे हैं, ताकि सालभर में अनुपूरक बजट लेने की ज़रूरत न्यूनतम हो।