आज की खबर

रायपुर के सभी पार्षद कल लेंगे शपथ… स्पीकर डॉ रमन की सलाह- पार्षद ही रहिए, ठेकेदार मत बनिए क्योंकि…

राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर के साथ सभी 70 पार्षद गुरुवार, 27 फ़रवरी को दोपहर 3 बजे शपथ लेंगे और काम शुरू कर देंगे। पार्षदों के लिए पूर्व सीएम और स्पीकर डॉ रमन सिंह की तरफ़ से अहम सलाह आई है। पार्षदों के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि आप सभी पार्षद चुने गए हैं तो पार्षद ही बने रहिए। ठेकेदार मत बनिए।

पार्षदों को डॉ रमन की तरफ़ से खुलकर दी गई इस सलाह के कई मायने हैं। दरअसल वार्डों में साफ़-सफाई से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर के सारे काम ठेके पर होते हैं और अक्सर कमीशन को लेकर विवाद की ख़बरें भी मिलती रहती हैं। डॉ रमन की हाल में हुए एक कार्यक्रम में दी गई सलाह को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत की मौजूदगी में दो दिन पहले पार्षदों के सम्मान समारोह में डॉ रमन की ओर से दी गई इस सलाह की अब भी काफी चर्चा है। पूर्व सीएम ने पार्षदों को ठेकेदार नहीं बनने की सलाह देने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि आज से करीब 40 साल पहले मैं भी पार्षद बना था। अगर मैं तब ठेकेदारों में रुचि लेता तो ए-क्लास कांट्रेक्टर बन जाता। लेकिन मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री नहीं बनता। पार्षद के बाद मैं जहाँ तक पहुंचा, वहां तक जा ही नहीं पाता। डॉ रमन ने कहा कि सिर्फ मैं अकेला नहीं हूं। प्रदेश में ऐसे कई नेता हैं जिनका कैरियर पार्षद से शुरू हुआ और बहुत आगे निकल गए। इनमें रमेश बैस भी बड़ा नाम हैं। डॉ रमन ने पार्षदों को एक सलाह यह भी दी कि विकास के सारे काम करना लेकिन फ़व्वारा मत लगाना। ये कुछ दिन में बंद होता है, फिर पूरे कार्यकाल में विरोधी इसे बदनाम करने का सबसे बड़ा प्रतीक बना लेते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button