प्रदेश के अधिकांश पर्यटन रिसोर्ट में दिव्यांगों को 30% छूट… इनमें सिरपुर, मैनपाट और बस्तर समेत सभी सुंदर रिसॉर्ट

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के टूरिस्ट रिसोर्ट पर साय सरकार ने रोक 30 प्रतिशत सीधी छूट का ऐलान कर दिया है। यह छूट ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही मोड में पेमेंट करने पर दी जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सभी टूरिस्ट स्पॉट पर अब स्पेशल रैंप रूट बनाया जा रहा है। इस रैंप रूट के जरिए दिव्यांग आसानी से घूम सकेंगे। रिसॉर्ट में व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
पर्यटन मंडल के अधिकारियों के अनुसार मैनपाट में स्पेशल रैंप रूट बनाया गया है। इस पर आसानी से दिव्यांग चल सकते हैं। इसी तरह दूसरे पर्यटन स्थलों में भी रैंप रूट बनाया जा रहा है।
सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर पर्यटन मंडल ने दिव्यांगों के लिए स्पेशल डिस्काउंट शुरू किया है। बुकिंग के दौरान दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिखाने पर 30 परसेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। ये डिस्काउंट केवल पर्यटन मंडल द्वारा संचालित रिसॉर्ट में ही दिया जाएगा। इनमें बिलासपुर, मैनपाट, बस्तर, कोरबा, सिरपुर जैसे खास जगह शामिल हैं। बुकिंग के दौरान मिलने वाली सुविधा सिर्फ दिव्यांग को एक ही कमरे के लिए दी जाएगी।
डिस्काउंट-सुविधाएं मिलेंगी इन रिसॉर्ट में
– कुरदल ईको-रिसॉर्ट बिलासपुर।
– छेरछेरा रिसॉर्ट कबीर चबूतरा
-?बैगा टूरिस्ट रिसॉर्ट कबीरधाम
– सोन बाहरा टूरिस्ट रिसॉर्ट आमाडोब
– हरेली ईको रिसॉर्ट बारनवापारा
– दानदामी लग्जरी कॉटेज चित्रकोट
– होटल जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर
– सैला टूरिस्ट रिसॉर्ट मैनपाट
– जोहार होटल, सिरपुर
– दानकुल एथनिक रिसॉर्ट कोंडागांव
– सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसॉर्ट कोरबा
– सतरेंगा एथनिक रिसॉर्ट जशपुर