आज की खबर
चुनावी आचार संहिता पूरे प्रदेश में खत्म… पंचायत चुनाव के लिए 29 जनवरी को लगी थी… अब सरकारी काम में कोई रोकटोक नहीं, देखें आदेश

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए पिछले एक माह से लागू चुनाव आचार संहिता मंगलवार, 25 जनवरी को ख़त्म कर दी गई। नगरीय निकायों के लिए लागू आचार संहिता 15 फ़रवरी को नतीजे वाले दिन से समाप्त हो गई थी, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कारण आचार संहिता लागू थी। पंचायतों के तीसरे चरण के नतीजों के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में आचार संहिता को शून्य करने के आदेश जारी कर दिए गए। आचार संहिता के दौरान नए विकास कार्य तथा ऐसी तमाम घोषणाएं और कार्य बंद थे, जिनसे आम मतदाता प्रभावित हो। अब ये सभी प्रक्रियाएं फिर शुरू हो गई हैं। गुरुवार से इसका इंपैक्ट नज़र आयेगा।