आज की खबर

छत्तीसगढ़ का सिल्वर जुबली बजट कल दोपहर 12.30 बजे पेश करेंगे ओपी चौधरी… इससे ठीक पहले विधानसभा में ही सीएम साय करेंगे कैबिनेट मीटिंग

छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस सिल्वर जुबली मौके पर 3 मार्च, सोमवार को दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्री ओपी चौधरी  वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। इससे ठीक पहले, सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा के अपने कक्ष में दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद यानी कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बजट पूर्व की इस कैबिनेट मीटिंग को काफ़ी अहम माना जा रहा है।ख़ास बात ये भी है कि साय कैबिनेट की लगातार दो दिनों तक बैठक का ये पहला इत्तेफाक है, क्योंकि रविवार को भी मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग हो चुकी है।

वित्त मंत्री चौधरी ने बजट के बारे में कहा कि कहा कि यह पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। इसका लक्ष्य भी पीएम मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के संकल्प की तर्ज पर सीएम साय की विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के प्रयासों को पूरा करना है। यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में आर्थिक, औद्योगिक, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस विकास यात्रा को और अधिक गति देने के लिए इस वर्ष का बजट पिछले वर्ष की तुलना में अधिक व्यापक और प्रभावी होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button