टाटीबंध में सोसाइटी की गली में बर्थडे पार्टी… बर्थडे बॉय समेत दो गिरफ्तार… एसएसपी डॉ लालउमेद ने दी और सख्ती की चेतावनी

सड़कों और गलियों में आधी रात बर्थडे पार्टी और आतिशबाजी की शिकायतों पर रायपुर पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है। शनिवार रात टाटीबंध की उदया सोसाइटी में बिजली ऑफिस रोड पर बर्थडे पार्टी कर रहे बर्थडे बॉय करणवीर सिंह और उसके साथी जोबन सिंह को आमानाका पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। इनके खिलाफ भी दफ़ा 126(2),3(5)BNS का केस लगाया गया है। यही केस मेयर मीनल चौबे के बेटे पर लगाया गया था।
एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कहा कि शहर के चौक चौराहो, मेन रोड और सार्वजनिक स्थानों-गलियों में बर्थडे पार्टी से आवागमन बाधित होने तथा आम नागारिक को आने जाने पर तकलीफ की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई अब और सख्त की जाएगी। आमानाका पुलिस ने बताया कि उदया सोसायटी बिजली आफिस जाने वाली रोड पर करणवीर और साथी जन्मदिन मना रहे थे और बीच रास्ते मे बर्थडे केक काट रहे थे। इससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत ल का सामना करना पड रहा था। इसकी सूचना पर जथाना आमानाका टीम ने धावा बोला और दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। बाकी युवक भाग निकले जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार किया जयर्ग।