Transfer: तहसीलदारों के थोक तबादले, दो सूचियों में 55 प्रभावित, 4 रायपुर के

कलेक्टर्स कांफ्रेंस के समापन के तुरंत बाद प्रशासन के मैदानी अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए सीएम विष्णुदेव सरकार ने दो अलग-अलग सूचियां जारी कर 55 तहसीलदारों को इधर से उधर कर दिया है। तहसीलदारों का इतनी बड़ी संख्या में तबादला अरसे बाद किया गया है। तकरीबन सभी जिलों में तहसीलदार इस तबादले से प्रभावित हुए हैं। छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की शाम तहसीलदारों के तबादलों की बैक टू बैक दो सूचियां जारी की हैं। पहली सूची में 6 तथा दूसरी सूची में 49 तहसीलदारों के नाम हैं। तबादला सूची के अनुसार रायपुर से 4 तहसीलदारों को बाहर भेजा गया है। मध्य छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में तहसीलदारों को बस्तर और सरगुजा भेजा गया है। इसका कारण वहां प्रशासनिक अमले की फील्ड पर पकड़ बढ़ाना तथा आम लोगों की जरूरत के कामों में आसानी बताया गया है। राजस्व विभाग ने तबादला आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए सभी को आज से 7 दिन के भीतर नई पदस्थापना में हाजिर होने के निर्देश दिए हैँ।
लगभग सभी जिलों से तहसीलदार प्रभावित