रायपुर में एसएसपी फोर्स लेकर खुद निकल गए रात की गश्त पर… सीएम साय के निर्देश का असर

राजधानी में दो दिन चली कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर की पुलिसिंग को लेकर जो निर्देश दिए थे, शुक्रवार को कांफ्रेंस के समापन के तुरंत बाद राजधानी में उसका असर नजर आने लगा है। सीएम ने रायपुर में रात की गश्त को लेकर कमियां बताई थीं। इनका पता लगाने और खामियों को सुधारने के लिए रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह शुक्रवार रात अफसरों और फोर्स को लेकर खुद गश्त पर निकल गए और चप्पे-चप्पे पर जांच की। यही नहीं, फोर्स को भी शहरभर में जगह-जगह रात में उतार दिया गया। सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में रायपुर में रात की गश्त का पूरा सिस्टम नए सिरे से लाइनअप होने वाला है। यह इस तरह का होगा कि हर प्रमुख जगह रात में पुलिस के जवान गाड़ियों के साथ नजर आएंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि एसएसपी शनिवार रात भी गश्त के औचक निरीक्षण पर निकल सकते हैं।
राजधानी में अभी रात 2 बजे तक गणेशोत्सव के कारण भीड़-भाड़ नजर आने लगी है, इसलिए रात की गश्त में निकले एसएसपी सिंह ने उस पर सबसे पहले फोकस किया। एसएसपी और टीम रात 2 बजे तक कई गणेश पंडालों में पहुंची और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। जहां खामियां मिलीं, उसे तुरंत दुरुस्त करवाया गया। यही नहीं, गणेश पंडालों के दर्शन के लिए जिन मार्गों पर देर रात तक लोगों का आना-जाना रहता है, उनकी सुरक्षा का असेसमेंट भी किया। इनमें खामियां भी नजर आईं, जिन्हें तुरंत सुधारा गया। कुछ जगह समितियों के सदस्यों से भेंट कर पंडालों के आसपास अपने वालंटियर लगाने की बात भी कही। एसएसपी ने गुढ़ियारी से पुरानी बस्ती तक एक-एक सड़क पर गश्त लगाई। पुरानी बस्ती के लाखे नगर में पंडाल के पास देर रात भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए उन्होंने तुरंत ट्रैफिक डायवर्ट करवा दिया। इस दौरान उन्होंने समितियों से रात में तेज आवाज डीजे पर भी चर्चा की। एसएसपी के साथ गश्त पर सीएसपी आजाद चौक अमन झा और सीएसपी सिविल लाइंस अजय कुमार भी साथ थे।