सड़कों पर बर्थडे, शादी पंडाल… अब रायपुर कलेक्टर-एसएसपी ने जारी किया दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी का वीडियो… इधर, मेयर के बेटे से दोस्तों ने सड़क पर कटवा दिया केक

रायपुर और बिलासपुर में सड़क पर शादी, भंडारा, अचानक वाले जुलूस और बर्थडे पार्टी पर राज्य शासन के बैन से खलबली मच गई है। चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने शुक्रवार को ही इस आशय के आदेश दिए हैं। इसी मुद्दे पर रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने शनिवार को समझाइश और चेतावनी वाले दो अलग अलग वीडियो जारी कर दिए हैं। इन सबके बीच, रायपुर मेयर के बेटे का चंगोराभाठा में सड़क पर केक काटकर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने से नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। आला अफसरों ने कहा कि कोई शिकायतकर्ता नहीं आया है और ऐसे सभी मामलों में एक्शन लिया जाएगा। बताते हैं कि वायरल वीडियो पर मेयर मीनल चौबे ने खेद भी व्यक्त कर दिया है।
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव और एसएसपी डॉ लाल उमेद की ओर से जारी वीडियो में में साफ़ तौर पर कहा गया है कि सड़क को क्षति, एंक्रोचमेंट, ट्रैफिक में बाधा डालने वाले हर आयोजन में आयोजकों के ख़िलाफ़ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया तय कर ली गई है और कार्रवाई शुरू की जा रही है। दोनों अफसरों के मुताबिक़ सड़क पर बर्थडे, शादी पंडाल, अन्य निजी अथवा किसी भी प्रकार के जुलूस-रैलियां निकालकर सड़क बाधित करने वालों के ख़िलाफ़ भर्ती न्याय संहिता तथा अन्य कानूनों की कई धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा, कलेक्टर और एसएसपी ने साफ़ किया कि ऐसे मम्मलों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। हालांकि अफसरों ने यह भी बताया कि कार्रवाई के साथ-साथ इस मुद्दे जनजागरूकता मुहिम भी चलाएँगे।
एक तरफ़ इस मसले पर कार्रवाई की चेतावनी जारी हो रही है, तो दूसरी ओर रायपुर मेयर के बेटे के सड़क पर बर्थडे का वीडियो वायरल होने से निगम की नई सरकार भी उलझन में है, क्योंकि सड़क बाधा की नई व्यवस्था में ऐसे मामलों पर कार्रवाई के लिए अधिकृत एजेंसियों में नगर निगम भी शामिल है। मेयर के बेटे का बर्थडे गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात उसके दोस्तों ने सड़क पर ही सेलिब्रेट कर दिया था। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई थी। इस वायरल वीडियो के तथ्यों की जाँच की जा रही है। इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मेयर ने इस मामले में खेद जता दिया है। हालांकि मेयर मीनल से द स्तम्भ का इस खबर के लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया है।