आज की खबर

सड़क पर बर्थडे पार्टी… मेयर मीनल चौबे का बेटा मेहुल गिरफ्तार… पुलिस ने लगाईं बीएनएस की धाराएं

राजधानी रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे को राजधानी की पुलिस ने सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने मेहुल के 10 और दोस्तों की पहचान भी कर ली है और सभी को थाने बुलाया जा रहा है। एएसपी डीएस पोर्ते ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मेहुल और साथियों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 3(5) का केस बनाया गया है। इन धाराओं में एक महीने की सज़ा और 5 हज़ार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।

रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे को गिरफ़्तार करके रायपुर पुलिस ने बड़ा संदेश दिया है कि सड़कों पर बर्थडे, शादी पंडाल या निजी कार्यक्रम करने वाले किसी भी व्यक्ति को अब नहीं बख्शा जाएगा। कुछ दिन पहले पुलिस ने युवक कांग्रेसियों को सड़क पर बर्थडे मामले में अरेस्ट किया था, तब कुछ कांग्रेसियों ने पुलिस पर राजनैतिक दुर्भावना का आरोप लगा दिया था। मेहुल चौबे और साथियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने यह संदेश भी दिया है कि इस तरह के मामले में कार्रवाई कानूनी तौर पर ही होगी, राजनैतिक तौर पर नहीं। बता दें कि मेहुल और दोस्तों ने 27 फ़रवरी को आधी रात चंगोराभाठा रोड पर बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई थी। इस मामले में मेयर की ओर से माफ़ी मांगने की बात भी आई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर ही दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button