आज की खबर
भाजपा के मेयर और 70 उम्मीदवारों का नामांकन रैली के बहाने बड़ा शो… सीएम साय बोले- शहर ही नहीं, गांवों में भी बाजी मारेगी भाजपा

- राजधानी रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज सुबह सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी और पुरंदर मिश्रा भी थे। सीएम साय ने कहा कि नगरीय निकाय के साथ साथ भाजपा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी।
इससे पहले, भाजपा के रायपुर के सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को बड़ी रैली के साथ नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से मेयर समेत पार्षद पद के सभी प्रत्याशी तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ पार्टी के सभी प्रमुख नेता-कार्यकर्ता रैली के साथ निकले। रैली का जगह जगह स्वागत किया गया
इधर, मीडिया से बातचीत में मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर की जनता ने नगर निगम में तीन बार कांग्रेस का कार्यकाल देखा है। इस बार जनता विकास की संभावनाएं भारतीय जनता पार्टी में देख रही है।हम साय सरकार की एक वर्ष की उपलब्धि लेकर जनता के बीच जाएंगे। राज्य सरकार के साथ- साथ नगरीय निकाय में भी मिलकर काम करेंगे और स्वच्छ और विकसित रायपुर बनाकर एक नयी पहचान दिलाएंगे।