आज की खबर
कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार बाइक से गईं पर्चा भरने… सभी प्रत्याशियों का गांधी मैदान से नामांकन जुलूस… भूपेश बोले- हम ही जीतेंगे, ईवीएम पर जताया शक

राजधानी रायपुर से कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार दीप्ति दुबे मंगलवार को सुबह पति तथा पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के साथ बाइक पर निकलीं और कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन का एक सेट दाखिल कर आयीं। इसके बाद दोपहर में कांग्रेस के सभी वार्ड प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ गांधी मैदान से रैली के रूप में निकले और कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम भूपेश ने नगरीय और पंचायत, दोनों ही चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। हालांकि भूपेश एक बार फिर ईवीएम को लेकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वीवीपैट के बिना ईवीएम से मतदान नहीं चाहता। लेकिन छत्तीसगढ़ में वीवीपैट के बिना ही चुनाव करवाया जा रहा है। इसीलिए मंशा पर शक है।