जिनके पर्चे जमा, वो B form यानी फॉर्म 8-9 जमा कर सकते हैं 31 तक… उस दिन साफ़ होगा कौन असली कौन निर्दलीय

कांग्रेस के टिकटों में कुछ देर होने के कारण रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश में अधिकांश जगह अधिकांश उम्मीदवारों ने मंगलवार को पर्चे दाखिल कर दिए हैं। जिन्हें पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया, उन्होंने भी पर्चे जमा किए हैं। सबने नामांकन में पार्टी की जगह कांग्रेस ही भरा है। लेकिन जो बी फॉर्म यानी इस चुनाव के लिए पार्टी से जारी फॉर्म 8-9 निर्वाचन ऑफिसर के यहाँ जमा करेंगे, उन्हें ही पार्टी का चुनाव चिह्न मिलेगा। यकीन करिए कि बी फॉर्म जमा करने के लिए हड़बड़ाने की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है। चुनाव ऑफ़िसर्स ने बताया कि 31 जनवरी को दोपहर ३ बजे तक बी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। अर्थात् अगर किसी ने नामांकन फॉर्म जमा कर दिया, तो वह शुक्रवार को दोपहर तक भी बी फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसी दिन शाम को पाँच बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बंटेगा। बी फॉर्म जमा करने वालों को संबंधित पार्टी का चिह्न मिलेगा। जिन्होंने फॉर्म भले ही भाजपा या कांग्रेस लिखकर भरा हो पर बी फॉर्म नहीं दे सके, तो उन्हें ऑटो मोड में निर्दलीय घोषित करते हुए दूसरे चुनाव चिह्न दे दिए जाएँगे। बता दें कि कांग्रेस के अधिकांश प्रत्याशियों ने बिना बी फॉर्म के नामांकन भरा है। भाजपा में ऐसे केस बहुत कम हैं।
बहरहाल, नगरीय चुनावों के लिए फ़ार्म भरने का काम ख़त्म हो चुका है। कल यानी २९ तारीख़ को नामांकन पत्रों की जाँच होगी। जिन फॉर्म में ग़लतियाँ होंगी, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाएगा। यानी ऐसा व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ पाएगा। इधर, अधिकृत सूत्रों के अनुसार रायपुर से मेयर के लिए 28 लोगों ने पर्चा भरा है।