आज की खबर

तांत्रिक ने पति-बच्चों के लिए ऐसा डराया, महिला ने 30 लाख रु और जेवर देकर डकैती का हल्ला मचा दिया…पर्दाफाश

गुढ़ियारी में सोमवार को सुबह 30 लाख रुपए कैश और गहनों की डकैती का हल्ला मचने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई और कई अफसर तथा टीमें उस घर में पहुंच गईं, जहां डकैती का हल्ला मचा था। पुलिस को बताया गया था कि पांच लोग घर में घुसे और पैसे तथा गहने लूटकर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिजनों से घटना का ब्योरा लेना शुरू किया, तो कुछ देर में ही महिला ने अफसरों को सच्चाई बयान कर दी। महिला ने बताया कि वह एक तांत्रिक के संपर्क में थी, जो उसे यह कहकर डराता रहा कि उसका पति एक अनुष्ठान करवा रहा है, जिसके बाद महिला तथा बच्चों की मृत्यु हो जाएगी। इस अनुष्ठान को नाकाम करने के लिए तांत्रिक ने महिला से 30 लाख रुपए और गहने मांगे। उसे तकनीक भी बताई कि जब पति सो जाएंगे, तब पैसे-गहने निकालकर दे देना और सुबह डकैती की कहानी बता देना। महिला ने ऐसा ही किया। दो दिन बाद पति को पैसे गायब होने का पता चला, तो महिला ने उसे बताया कि डकैती हुई है। इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने महिला के बताए पते पर छापा मारकर विजय पांडे नाम के तांत्रिक को दबोच लिया। उसे रकम और गहने बरामद हो गए, लेकिन डेढ़ लाख रुपए कम निकले। तांत्रिक ने बताया कि उसने दो एक्टिव खरीद ली थी। दोनों एक्टिवा भी बरामद कर ली गई।

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कोई जुर्म दर्ज नहीं किया है, लेकिन चारसौबीसी के मामले में तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफसरों ने बताया कि फिलहाल महिला के खिलाफ झूठी रिपोर्ट का मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है, क्योंकि पति-बच्चों की जान को लेकर वह तांत्रिक के दबाव में आ गई थी, इसलिए उसने तांत्रिक को मांगे हुए पैसे दे दिए और तांत्रिक ने ही जो झूठी कहानी बताई थी, महिला ने वही पति को बता दी। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि तांत्रिक पांडे ने केवल इसी परिवार से इतनी बड़ी रकम वसूल की है, या और लोगों को भी इसी तरह डराकर वह पैसे ऐंठ चुका है। देर शाम तक कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि गुढ़ियारी समेत रायपुर के कुछ और लोग सामने आ सकते हैं, जिन्हें पुजारी ने शिकार बनाया था। इस मामले में कागजी कार्रवाई गुढ़ियारी थाने में चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button