आज की खबर

हंगामेदार मंगलः कांग्रेस विधायकों की विधानसभा में 12 बजे बैठक…इसी समय विधायक देवेंद्र की बलौदाबाजार में पेशी

बलौदाबाजार आगजनी मामले में छत्तीसगढ़ की राजनीति और कांग्रेस में मंगलवार का दिन हंगामेदार रहनेवाला है। कांग्रेस ने मंगलवार, 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत की अगुवाई में यह बैठक दोपहर 12 बजे विधानसभा में होगी, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चरणदास महंत भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने इसी बैठक के कारण देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में 21 अगस्त को होने वाला प्रदर्शन 24 तारीख के लिए टाल दिया है। इधर, बलौदाबाजार आगजनी में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को मंगलवार को इसी समय बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया जा सकता है। देवेंद्र को रायपुर जेल से निकालने और बलौदाबाजार में पेश करने के दौरान समर्थक हंगामा मचा सकते हैं, इसलिए पुलिस विचार कर रही है कि बलौदाबाजार कोर्ट में केस डायरी पेश कर दी जाए, देवेंद्र को नहीं ले जाया जाए।

बलौदाबाजार हिंसा में विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी से कांग्रेस आक्रोशित है। इसीलिए विधायक दल की बैठक हंगामेदार हो सकती है तथा कांग्रेस के विधायक इस मामले में उग्र विरोध की रणनीति बना सकते हैं। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अब तक की प्रतिक्रिया आक्रामक रही है। इसलिए सड़क पर आक्रामक आंदोलन का फैसला हो सकता है। हालांकि सरकार भी इस बैठक पर नजर जमाए हुए है, लेकिन यह स्टैंड भी लिया है कि इस कार्रवाई के बाद सरकार के आला ओहदेदारों को सख्त जवाबी हमला नहीं करना है।

देवेंद्र को पेश करने-नहीं करने पर असमंजस

विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने 17 अगस्त को गिरफ्तार किया था और रात में ही बलौदाबाजार में मजिस्ट्रेट की अ्दालत में पेश कर रिमांड मांगी थी। मजिस्ट्रेट ने पुलिस की अर्जी नाैमंजूर करते हुए देवेंद्र को तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा। अभी विधायक देवेंद्र रायपुर जेल में हैं। मंगलवार, 20 अगस्त को न्यायिक रिमांड खत्म होने के कारण विधायक को बलौदाबाजार कोर्ट में पेश करना है। इसके लिए रायपुर जेल से उन्हें ले जाना-लाना पड़ेगा। आशंका है कि इस दौरान रायपुर और बलौदाबाजार, दोनों ही जगह हंगामे की आशंका से इंंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में केवल डायरी कोर्ट में पेश कर दी जाए और न्यायिक रिमांड बढ़ जाए। पेश करने या नहीं करने, दोनों ही स्थिति में देवेंद्र अगले कुछ दिन रायपुर जेल में ही रहनेवाले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button