आज की खबर

पुलिस को भूपेश का अलर्टः सरकारें आती-जाती हैं, ऐसा कोई काम मत करो कि बाद में दिक्कत आए…नजरें मिलाने में

पूर्व सीएम तथा कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस को एक तरह से आगाह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है-  मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि सरकारें आती-जाती रहती हैं। कोई ऐसा काम मत करो, जिससे बाद में आपको नजरें मिलाने में दिक्कत हो। पूर्व सीएम भूपेश ने यह बात देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कही है, लेकिन इसे एक पूर्व सीएम की अघोषित चेतावनी माना जा रहा है। दिलचस्प ये है कि इस चेतावनी को लेकर कोई अफसर भड़क नहीं रहा है, बल्कि ज्यादातर का रिएक्शन एक जैसा और सधा हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस नियमानुसार काम करती है, इसलिए बाद में और कभी भी कोई परेशानी या दिक्कत नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीखी टिप्पणियों के जाने जाते हैं। छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार गई और विष्णुदेव साय सीएम की कुर्सी पर बैठे, उसके बाद से अब तक भूपेश बघेल सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। लेकिन उनके अधिकांश हमले राजनैतिक रहे या मुद्दों पर उन्होंने तंज किया। किसी महकमे या अफसरों को उन्होंने पहली बार आगाह किया है। भूपेश की इस पोस्ट में between the lines एक साफ संदेश है। पुलिसवाले ही नहीं, बल्कि बाकी विभागों के अफसर इन दो लाइनों को समझ भी रहे हैं। ज्यादातर अफसरों का कहना है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में उनके निर्देश पर काम किया। हम सरकार के सेवक हैं। जिन्हें जनता चुनकर सत्ता सौंपेगी, उन्हें सुनना हमारा कर्तव्य है। जिस तरह अभी कुछ अफसरों पर कार्रवाई हो रही है, अगर कोई गलत करेगा तो बाद में उस पर भी होगी। बहरहाल, कुछ अफसरों का जवाब बेहद Diplaomatic भी है। उनका कहना है कि पूर्व सीएम ने यह बात केवल देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कही है। इन दोनों लाइनों का व्यापक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। हालांकि भूपेश बघेल ने इस पोस्ट में यह बात लिखी है कि देवेंद्र यादव को जेल में डालने का निर्णय मुख्यमंत्रीजी और उप मुख्यमंत्री का है। दोनों मिलकर अपनी नाकामी छिपाना चाहते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button