आम चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी विकास का रायपुर दक्षिण में रोड-शो, महिलाओं ने उतारी आरती

जिस समय रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तथा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का रायपुर उत्तर विधानसक्षा क्षेत्र में रोड-शो चल रहा था, ठीक उसी समय कांग्रेस उम्मीदवार तथा पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बृजमोहन के निर्वाचन क्षेत्र रायपुर दक्षिण में रोड-शो किया।  25 किलोमीटर के इस लंबे रोड शो में लोगों ने जगह-जगह विकास के स्वागत में आतिशबाजी की। रोड-शो के दौरान विकास रास्ते के सभी देवी मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करते चले। रोड-शो के दौरान महिला न्याय योजना की तारीफ करते हुए कई जगह महिलाओं ने विकास की आरती भी उतारी।

विकास का रोड शो पुराना कांग्रेस भवन, गांधी मैदान से शुरू हुआ और कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्विनीनगर, सुंदर नगर, रायपुरा चौक, चंगोराभाठा, कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर, गोपिया पारा, कैलाशपुरी, मठपारा, टिकरापारा, संजय नगर, संतोषी नगर, पचपेड़ी नाका, शैलेंद्र नगर, टैगोर नगर, कटोरा तालाब, बैरन बाजार, बैजनाथपारा और छोटापारा होता हुआ वापस कांग्रेस भवन पहुंचा। रोड शो में विकास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, रेखचंद जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button