बृजमोहन का बड़ा रोड-शो, गुढ़ियारी में सीएम साय बोले- अपराजेय विधायक को बनाना है सांसद
दिग्गज मंत्री तथा रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में भाजपा ने राजधानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा और भीड़भरा रोड-शो किया। बृजमोहन अग्रवाल इस रोड-शो के दौरान शहर के बड़े इलाके से गुजरे और उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ही नहीं बल्कि आम लोगों तथा व्यापारियों ने आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों से जबर्दस्त स्वागत किया। इस रोड-शो के बाद गुढ़ियारी में धाकड़ विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में एक आमसभा हुई, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- आठ बार के विधायक और छत्तीसगढ़ में राजनीति के अपराजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल को अब सांसद बनाना है।
बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सुबह से उत्साहित थे। इसकी शुरुआत भगत सिंह चौक शंकरनगर से हुई। यहां से उनका काफिला तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव, अवंति विहार होते हुए एटीएम चौक पहुंचा। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने मौजूद भीड़ को संबोधित किया। इसके बाद उनका काफिला अवंति विहार, शंकर नगर, राजीव नगर, रानी अवंतीबाई लोधी चौक, पंडरी मेन रोड, कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर, टिंबर मार्केट, शास्त्री नगर, त्रिमूर्ति नगर, जागृति नगर, फाफाडीह चौक होता होकर स्टेशन चौक पहुंचा। यहां से गुरुद्वारा संजय गांधी चौक, केलकर पारा, लायंस क्लब गुरुनानक चौक, जवाहर नगर एमजी रोड, शारदा चौक, तत्यापारा चौक, मोमिनपारा और रामसागर पारा होते हुए राठौर चौक पहुंचा। इस रोड शो में सांसद सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे। इस दौरान बृजमोहन का काफिला जहां भी गया, भारी स्वागत किया गया। बृजमोहन ने इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया है।
बृजमोहन वर्षों से रायपुर को संवार रहे, अब पूरे लोकसभा क्षेत्र में सांय-सांय विकास
गुढ़ियारी में राजेश मूणत की अगुवाई में हुई भाजपा की सभा में सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने बृजमोहन अग्रवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बृजमोहन रायपुर को संवारने में तीन दशक से जिस तरह मेहनत कर रहे हैं, वैसे ही अब पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र का सांय-सांय विकास करेंगे। इसके लिए उन्हें जिताकर लोकसभा में भेजना जरूरी है। सीएम साय ने कहा कि यह चुनाव देशवासियों के हित के लिए दिन में 18 घंटे काम करने वाले पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। पीएम मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए काम किया, सबको समृद्ध बनाया। सीएम साय ने लोगों से अपील की कि 2047 तक देश को विकसित भारत और विश्वगुरु बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करना जरूरी है।