आज की खबर

पुणे में रायपुर पुलिस ने दूधवाला और हाकर बनकर नजर रखी, दबोच लाए 26 एमडी सटोरियों को

एसएसपी संतोष सिंह ने क्राइम ब्रांच को सराहाः 98 मोबाइल, 11 लैपटाप, 81 एटीएम कार्ड जब्त

महादेव बुक सट्टा और आईपीएल आनलाइन सट्टे में कोलकाता और गोवा में छापेमारी के बाद रायपुर क्राइम ब्रांच ने पुणे में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व में मिले इनपुट के आधार पर रायपुर क्राइम ब्रांच की टीमों ने पुणे में डिलीवरी ब्वाय, दूधवाला और सब्जीवाला बनकर दो फ्लैट पर छह दिन नजर रखी। पूरी तरह पुख्ता होने के बाद शुक्रवार को छापेमार दस्ते दोनों फ्लैट में घुसे और वहां 26 सटोरियों को दबोच लिया। इनसे 98 मोबाइल, 51 सिम कार्ड, 11 लैपटाप और 81 एटीएम कार्ड जब्त हुए, जिनका इस्तेमाल महादेव बुक और आईपीएल सट्टे के लिए किया जा रहा था। सटोरिए रेड्डी-678, महादेव पैनल-149 और लेजर-10 आईडी पैनल से आईपीएल का सट्टा चला रहे थे। महादेव बुक एप में कार्रवाई की बागडोर खुद संभाल रहे एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करार देते हुए क्राइम ब्रांच और साइबर यूनिट की सराहना की है। उन्होंने बताया कि लैपटाप और मोबाइल की जांच में 30 करोड़ रुपए के दांव की सूचना मिल चुकी है। सट्टा लगाने वाले वालों के हजारों नंबर भी मिले हैं, जिनमें सैकड़ों रायपुर और प्रदेश से हैं। इन नंबरों तथा आनलाइन मनी ट्रांजेक्शन को जांच में ले लिया गया है।

एसएसपी संतोष सिंह इस मामले का खुलासा करने के लिए एएसपी क्राइम मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह के साथ मीडिया के सामने आए। उन्होंने बताया कि पूरी कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में चल रही है। सटोरियों से लगभग 30 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। एसएसपी के मुताबिक कोलकाता और गोवा से गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ में पता चला था कि आनलाइन सट्टे का बड़ा सेंटर पुणे भी है। वहां से सीधे महादेव बुक सट्टा चलाया जा रहा है। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम माना के एक मामले की जांच में महाराष्ट्र में थी। इस टीम को पुणे में सटोरियों की निगरानी में लगाया गया। उनकी मदद के लिए रायपुर से टीमें भेजी गईं। दो दिन की निगरानी में पता चल गया कि पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र के कृष्णा निकुंज एवं राजदीप अपार्टमेंट के दो फ्लैट में सटोरिए दांव आनलाइन चला रहे हैं। इन फ्लैट्स की दूधवाला, सब्जीवाला और पेपर वाला बनकर 6 दिन तक नजर रखी गई। 6 दिन रेकी करने के बाद शुक्रवार को दोनों फ्लैट में छापा मारकर 26 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

रायपुर के पप्पू और मुरली, कोरबा का पिंटू, चांपा का नयन चलवा रहे हैं गेम

एसएसपी के मुताबिक पुणे में गिरफ्तार सटोरियों से खुलासा हुआ कि पूरा गेम पुरानी बस्ती रायपुर का पप्पू जेठवानी, यहीं का नवीन वैद्य, कोरबा का पिंटू और चांपा का नयन चलवा रहे हैं। सटोसियों ने इन्हीं से 40-40 लाख रुपए में आईडी ली थी। इनमें मुरली एवं पिंटू लोकेशन दुबई में मिल रहा है। पुणे में जिन 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें 22 छत्तीसगढ़, 3 मध्यप्रदेश और 1 उत्तरप्रदेश का है। इनके नाम राहुल कोल्हाटकर, समीर मेश्राम उर्फ बबलू, अनुराग डहरिया, अक्षत दुबे (रायपुर), साहिल साहू, जॉन सिंह, शेखर वाधवानी (रायपुर), देवेश सचदेव (रायपुर), साहित पराते, अर्पित छाबडा, रोहित यादव, मिथुन चौहान, सौरभ शुक्ला उर्फ बाबू, हिरेश कुमार, मयंक लोहानी, रवि तेलवानी (रायपुर), विशाल चौहान, आशय शिंदे आशीष पाहुजा, राहुल प्रितवानी (रायपुर), कमल सिंह, अंश भटठी, सुजल रूपरेला (रायपुर), शशांक कुमार राय (रायपुर), भुनेश कुमार राजपूत और अक्षत धनकर बताए गए हैं।

क्राइम ब्रांच के अफसरों के साथ फील्ड की पूरी टीम लगी थी आपरेशन में

एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि पुणे में छापेमारी तथा पूरी जांच पड़ताल में एंटी क्राइम एंड साईबर यूनिट से प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पाण्डेय, एसआई सतीश पुरिया, एएसआई किशोर सेठ के साथ मोहम्मद कय्यूम, प्रेमराज बारीक, नोहर देशमुख, चिंतामणी साहू, सरफराज चिश्ती, महेन्द्र राजपूत, मोहम्मद सुल्तान, रविकांत पाण्डेय, कृपासिंधु पटेल, आर. जसवंत सोनी, हिमांशु राठौड़, अनिल राजपूत, राजिक खान, दिलीप जांगडे, महिपाल सिंह, संतोष सिन्हा, धनंजय गोस्वामी, सुरेश देशमुख, नितेश राजपूत, लालेश नायक एवं बबीता देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button