आज की खबर

न्यूज रील…रायपुर में बृजमोहन का बड़ा रोड-शो, राधिका मामले में पीसीसी की रिपोर्ट रेडी

दिग्गज मंत्री तथा रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में भाजपा ने राजधानी के उत्र विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को बड़ा रोड-शो किया और ताकत दिखाई। रोड-शो शंकरनगर में शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुआ और तेलीबांधा चौक, शंकरनगर, पंडरी होता हुआ रामसागरपारा पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। इस दौरान बृजमोहन के काफिले का जगह-जगह आतिशबाजी और फूल बरसाकर स्वागत किया गया। रोड-शो के बाद गुढ़ियारी में हुई भीड़भरी सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने मौजूद लोगों से अपील की कि आठ बार के विधायक तथा छत्तीसगढ़ में राजनीति के अपराजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल को सांसद बनाने तथा पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करें। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

राधिका खेड़ा विवाद की रिपोर्ट में पीसीसी की ओर से टिप्पणी नहीं

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चर्चित राधिका खेड़ा विवाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष दीपक बैज ने जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट ड्राफ्ट कर ली है। पता चला है कि पीसीसी ने रिपोर्ट में अपनी ओर से टिप्पणी नहीं करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला के बयानों का उल्लेख किया है और इसे कांग्रेस मुख्यालय में भेजा जा रहा है। मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के निर्देश पर यह जांच हुई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में कोई भी निर्णय कांग्रेस मुख्यालय को लेना है। गौरतलब है, इस मुद्दे पर पार्टी में भीतर ही भीतर गुटबाजी भी गहराने लगी है। हालांकि अब तक प्रदेश में कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने इस मामले के पक्ष या विपक्ष में टिप्पणी नही की है, अलबत्ता भाजपा ने यह जरूर दर्शाया है कि वे राधिका खेड़ा के साथ हैं।

विकास उपाध्याय ने रायपुर दक्षिण क्षेत्र में रोड-शो कर दिखाई ताकत

रायपुर लोकसक्षा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार तथा पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शनिवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बड़ा रोड-शो किया। करीब 25 किमी के इस रोड शो के दौरान विकास के स्वागत में जगह-जगह आतिशबाजी की गई। विकास रास्ते में आने वाले सभी मंदिरों में रुके और पूजा-अर्चना कर आगे बढ़े। इस दौरान कई जगह कांग्रेसी महिलाओं ने विकास की आरती भी उतारी। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ा 13 फर्मों में 71 करोड़ का घपला, 2 गिरफ्तार

सेंट्रल जीएसटी ने राजधानी में एक बार फिर 13 फर्जी कंपनियों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी चालान तथा फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े गिरोह के मास्टरमाइंड कारोबारी हेमंत कसेरा को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच आगे बढ़ाई गई, तो पता चला कि इसी तरह की चार और फर्जी फर्में कारोबारी सर्वेश कुमार पांडेय द्वारा चलाई जा रही थीं। पांडेय ने हेमंत कसेरा ही नहीं बल्कि दूसरी और जाली फर्मों से फर्जी आईटीसी हासिल की थीं। जीएसटी कमिश्नर मोहम्मद अबू सामा ने बताया कि अब तक 71 करोड़ रुपए से ज्यादा के गोलमाल का खुलासा हो गया है। इस जानकारी के बाद सर्वेश कुमार पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ईडी को पूर्व आईएएस टुटेजा की दो दिन की मिली रिमांड

रायपुर की विशेष अदालत ने पूर्व आईएएस अफसर अनिल टुटेजा को दो दिन की रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है। पूर्व अफसर टुटेजा को ईडी ने हफ्तेभर पहले गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था और शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। अब उन्हें 6 मई को रिमांड पूरी होने के बाद फिर अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले, शराब घोटाले में अनवर ढेबर की ओर से लगाई गई जमानत याचिका रायपुर की विशेष अदालत ने खारिज कर दी। अनवर अभी जेल में है। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button