आज की खबर

डा. केदार अग्रवाल को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती

रायपुर के सीनियर आर्थोपीडिक सर्जन डा. केदार अग्रवाल को रविवार को देवेंद्रनगर के नारायणा अस्पताल से एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया। वहां उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। नारायणा अस्पताल में डा. केदार की लगभग सभी जरूरी सर्जरी कर ली गई थीं और शनिवार को देर रात से उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा था। वेंटिलेटर में रहने के बावजूद बाडी मूवमेंट कर रही थी। डा. सुनील खेमका ने बताया कि सुबह यह कहने की स्थिति थी कि डा. केदार की हालत खतरे से बाहर हो रही है।

डा. केदार गुरुवार की रात वीआईपी रोड पर टेमरी टर्निंग के पास हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। वे नया रायपुर से लौट रहे थे और रायपुर की ओर से आ रही कार से उनकी कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई थी। पिछली सीट पर होने के बावजूद डा. केदार को सिर और चेहरे पर बेहद गंभीर चोटें आई थीं और ब्रेन में ब्लड क्लाटिंग हो गई थी। रायपुर में उन्हें नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां तुरंत जरूरी प्राथमिक चिकित्सा और सर्जरी से उनकी स्थिति संभाल ली गई। डा. खेमका ने बताया कि उनकी हालत शनिवार से सुधर रही है और स्थिर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button