आज की खबर

मूवी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सीएम साय ने सपरिवार देखी… तारीफ की और कहा- दुखद घटना संवेदनशीलता से दर्शाई

सीएम विष्णुदेव साय अपनी पत्नी कौशल्या साय और परिवार के कई सदस्यों को लेकर चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने के लिए मैगनेटो माल पहुंचे। विधानसभा के स्पीकर डा. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव तथा मंत्री केदार कश्यप, श्यामबिहारी जायसवाल और लक्ष्मी राजवाड़े समेत भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी ने भी सीएम साय के साथ मूवी देखी। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले हुए घटनाक्रम को दर्शाने वाली इस मूवी को छत्तीसगड़ सरकार ने टैक्सफ्री किया है। मूवी देखने के बाद सीएम साय ने पूरे फिल्मांकन की तारीफ की और कहा कि इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास इस फिल्म में किया गया है।

सीएम साय, परिवार तथा सहयोगियों के साथ इस मूवी की डायरेक्टर एकता कपूर और हीरोइन रिद्धि डोगरा भी मौजूद धीं। सीएम साय ने कहा कि सभी को परिवार के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखनी चाहिए, क्योंकि नई पीढ़ी को इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिल्म इसलिए भी देखी जा सकती है, क्योंकि अतीत के अध्ययन से वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शन भी मिल सकता है। सीएम साय ने मूवी की दोबारा तारीफ करते हुए कहा कि इस मूवी ने गोधरा जैसी दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button