न संविधान बदलेंगे, न आरक्षण खत्म करेंगे और न किसी को करने देंगेः अमित शाह
मोदीजी की तीसरी बार सरकार बनी तो 3 साल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ में बड़ी सभा को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि भाजपा न तो संविधान बदलने जा रही है, और न ही आरक्षण खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह का भ्रम फैला रही है, झूठ बोल रही है। जबकि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है, न संविधान बदलेंगे और न ही आरक्षण खत्म होगा और कांग्रेस या कोई भी ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो हम यह नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से जिताने की अपील की और कहा कि उनके लिए यहां वोट करेंगे, तो यह सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के खाते में जाएगा।
गृहमंत्री शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में बाबा साहेब अंबेडकर को याद किया और कहा कि इस देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी और गरीबों के हित में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मोदी सरकार तीसरी बार सरकार आई तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे। उन्होंने वादा किया कि जब तक भारतीय जनता पार्टी राजनीति में है, भारत संघ को कुछ नहीं होने देंगे। आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा और कांग्रेस इसे खत्म करना भी चाहे तो ऐसा नहीं होने देंगे।
भूपेश झूठ बोलते हैं, महादेव एप के नाम से देश में जाने जाते हैं
अमित शाह ने पूर्व सीएम तथा राजनांदगांव के प्रत्याशी भूपेश बघेल पर भी तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि भूपेश कक्का को पूरा देश महादेव एप के नाम से जानता है। अगर भूपेश कहते हैं कि आज सोमवार है, तो मान लेना कि रविवार होगा, क्योंकि भूपेश झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने भूपेश समेत ऐसे सभी लोगों को विधानसभा चुनाव में करारी हार दी है। भूपेश कक्का का पेट इतना सारा भ्रष्टाचार करने के बाद भी नहीं भरा, तो अब वे सांसद बनना चाहते हैं। इन्हें बड़े मार्जिन से हराकर घर भेजने का काम करने की जरूरत है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की पूंछ बची है, भाजपा खत्म करेगी
अमित शाह ने कहा कि मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश कक्का की सरकार के समय नक्सलवाद के खिलाफ हमारा आंदोलन मंद पड़ गया था। अब हमारे सीएम-डिप्टी सीएम ने काफी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मोदीजी ने नक्सलवाद को पूरे देश से समाप्त किया है। छत्तीसगढ़ में सिर्फ इसकी पूंछ बची है। तीन साल में नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ से समाप्त कर देंगे। शाह ने दावा किया कि भाजपा देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है और पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीएम साय ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार-घोटाले के आरोप
खैरागढ़ की आमसभा में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया। 2018 के चुनाव से पहले बड़े वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। लोगों को पांच साल तक ठगते रहे। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया। कोयले से लेकर शराब तक में भ्रष्टाचार किया, गोबर तक खा गए। सीएम साय ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रोटेक्शन मनी लेकर आम लोगों को सट्टे-जुएं की लत लगवाई है। ऐसे लोगों तथा भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को हराना तथा भाजपा को सभी 11 सीटों पर जिताना जरूरी है।