आराध्य देवी माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट… वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से छत्तीसगढ़ साहू संघ में हर्ष की लहर

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और झारखंड समेत देशभर में साहू समाज के एक करोड़ से ज्यादा लोगों तथा पूरे देश की आराध्य संत माता कर्मा पर शुक्रवार को डाक टिकट जारी कर दिया गया है। इससे छत्तीसगढ़ साहू संघ समेत देशभर में समाज के लोगों में हर्ष की लहर है। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बताया कि 22 दिसंबर को भोपाल में अखिल भारतीय तैलिक साहू संघ के कार्यक्रम में देशभर के साहू समाज के पदाधिकारियों ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की थी। साहू समाज के पदाधिकारी वर्षों से यह मांग कर रहे थे। मंत्री साहू ने समाज को आश्वस्त किया था कि 15 दिन में माता कर्मा के नाम से डाक टिकट जारी हो जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर डाक विभाग ने 12 दिन में ही माता कर्मा का डाक टिकट जारी कर दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय संचार राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर का आभार जताया है। भक्त माता कर्मा का डाक टिकट जारी होने की सूचना लेकर शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचे मंत्री तोखन साहू के स्वागत में छत्तीसगढ़ साहू समाज के कई पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री साहू ने बताया कि संत शिरोमणि मां कर्मा भारतीय लोकदेवों की एक प्रमुख देवी हैं। इन्हें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि प्रदेशों में शक्ति, समृद्धि, संतान और स्वास्थ्य की देवी के रूप में पूजा जाता है। इन राज्यों के अतिरिक्त वह भारत के अन्य कई राज्यों में करोड़ों अनुयायियों की आस्था का भी केंद्र हैं। उनके जीवन की शिक्षाएं न केवल समाज बल्कि पूरे देश को एकता, प्रेम और सेवा का संदेश देती है। माता कर्मा के अनुयायियों ने मध्य भारत के क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों और आध्यात्मिक साधना के माध्यम से समाज में सत्य और अहिंसा के कई आदर्श स्थापित किए है। उनके जीवन और शिक्षाओं की स्मृति में डाक टिकट जारी किया जाना समाज के लिए बड़े गर्व और सम्मान का विषय है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कुछ ही दिनों में माता कर्मा की 1008 वीं जयंती मनाई जाएगी।