आज की खबर

बीजापुर में मीडियाकर्मी की हत्या पर सीएम साय का कड़ा एक्शन… जांच कर अपराधियों पर तुरंत की जाए कड़ी कार्रवाई

बीजापुर के मीडियाकर्मी मुकेश चंद्राकर की हत्या की सूचना पर गहरा शोक व्यक्त करने के साथ-साथ सीएम विष्णुदेव साय ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के निर्देश दे दिए हैं। इस वारदात में जो भी अपराधी हैं, उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

मीडियाकर्मी मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर के तुरंत बाद सीएम साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गहरा दुख जताते हुए  शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि युवा और समर्पित पत्रकार की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश चंद्राकर का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि हमने इस घटना की गहराई से जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई अपराधी बख्शा नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button