आज की खबर

ईडी ने 9 घंटे तक पूछताछ करने के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को रात 9 बजे छोड़ा… बाहर आकर बोले- अंदर हुई बातें सार्वजनिक नहीं करूंगा

छत्तीसगढ़ शराब स्कैम में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आबकारी मंत्री तथा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को लगभग 9 घंटे चली पूछताछ के बाद रात साढ़े 8 बजे के बाद छोड़ दिया है। बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि वे लड़ाई जारी रखेंगे। उनसे मीडिया ने पूछा कि क्या भीतर किसी का नाम लिया गया है, इस पर लखमा ने कहा कि अंदर जो भी बातें हुई हैं, उन्हें वे सार्वजनिक नहीं करेंगे क्योंकि वे कानून को मानने वाले हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उनके बेटे से भी पूछताछ की गई है। लखमा ने दोहराया कि उन्होंने विधानसभा में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था, इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

ईडी ने कवासी लखमा के खिलाफ बाकायदा एफआईआर दर्ज कर रखी है, जिसमें कहा गया है कि आबकारी विभाग से लखमा को मंत्री रहते हुए कथित तौर पर हर महीने 50 लाख रुपए मिलते थे। हालांकि लखमा इस बात का खंडन करते हुए कह चुके हैं कि वे शराब का एक रुपया भी नहीं जानते। ई़डी ने किस तरह के सवाल किए, इस बारे में लखमा ने यही कहा कि कुछ भी साबित नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे, बेटी और पत्नी के संबंध में ईडी ने कुछ दस्तावेज मांगे थे, जो उन्होंने दिए हैं। बता दें कि ईडी ने कवासी लखमा समेत परिवार के कई सदस्यों के मोबाइल और डिजिटल डिवाइस जब्त कर रखी है। इनकी बारीकी से जांच करवाई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button