बीजापुर के पत्रकार की हत्या कर शव टैंक में कंक्रीट से पैक… आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई अरेस्ट… वारदात से पूरा मीडिया जगत गुस्से में

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या की गई। उसके शव को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में बने टैंक में डाल दिया गया। फिर इसके ऊपर चार इंच का स्लैब कर दिया गया। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। उनकी अंतिम लोकेशन चट्टानपारा, बीजापुर में दिख रही थी। इसी संदेह में पुलिस और तलाश में लगे पत्रकार ठेकेदार चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे। टैंक पर डाले गए 4 इंच का ताजा स्लैब पर सबको शक हुआ, क्योंकि इसमें चैंबर के लिए जगह नहीं छोड़ी गई थी। इसे तोड़ा गया तो टैंक से मुकेश का शव निकला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और परिवार अभी नहीं मिले, लेकिन भाई को हैदराबाद में अरेस्ट किया गया है। वह दुबई भागने की तैयारी में था। ठेकेदार के एक भाई की थार रायपुर एयरपोर्ट पर कल रात ही मिल चुकी है। इसके अलावा दो-तीन और लोग भी हिरासत में हैं। मुकेश चंद्राकर की शवयात्रा कुछ देर पहले बीजापुर में निकाली गई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। अंतिम संस्कार शाम तक किया जाएगा।

इधर, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर बस्तर समेत प्रदेशभर का मीडिया जगत उद्वेलित है। बस्तर के पत्रकारों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़े एक्शन की मांग करते हुए नेशनल हाईवे-43 पर चक्काजाम किया है। रायपुर प्रेस क्लब ने शनिवार को हत्या के विरोध में तथा आरोपियों को फांसी देने की मांग लेकर प्रदर्शन किया, फिर पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में रायपुर और आसपास के पत्रकार प्रदर्शन तथा मार्च में शामिल हुए। प्रेस क्लब आफ इंडिया ने भी पत्रकार की हत्या पर रोष जताते हुए इस मामले में आरोपियों की समयबद्ध ढंग से गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग रखी है।

बस्तर के पत्रकारों ने इसी मामले में बीजापुर एसपी को हटाने की मांग भी की है। उनका दावा है कि बार-बार सुरेश चंद्राकर पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था, क्योंकि मुकेश ने उसके द्वारा बनाई गई 120 करोड़ रुपए की सड़क की खस्ता हालत पर रिपोर्ट तैयार की थी। लेकिन एसपी ने सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर की जांच आखिरी में करवाई और वहीं शव मिला। बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने सूचना मिलते ही शुक्रवार की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की और मीडिया जगत को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मामले में राजनैतिक दलों की बयानबाजी भी चरम पर है। भाजपा ने दीपक बैज के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की फोटो जारी करते हुए उसे कांग्रेस का कांट्रैक्ट किलर करार दिया। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल आरोप लगाया बस्तर में ठेकेदार पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के कथित संरक्षण में इतने ताकतवर हो गए हैं कि किसी भी हत्या पर उतारू होने लगे हैं।