हत्या के आरोपी ठेकेदार चंद्राकर की प्रापर्टी पर चला बुलडोजर… मीडियाकर्मी से दुर्व्यवहार पर सीतानदी रेंजर को वन बल प्रमुख ने हटाया

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रापर्टी का सरकार का बुलडोजर गरजने लगा है। शनिवार को सुबह ठेकेदार के गंगालूर स्थित 5 एकड़ के कब्जे पर सुबह प्रशासन के बुलडोजर पहुंचे और इसे ढहा दिया गया। प्रशासन ठेकेदार की और अनियमिति प्रापर्टी की लिस्टिंग कर रहा है, जिन्हें एक-दो दिन में जमींदोज कर दिया जाएगा। इस बीच, सीतानदी टाइगर रिजर्व के रेंजर नरेशचंद्र देवनाम को रायपुर के एक मीडियाकर्मी से फोन पर दुर्व्यवहार महंगा पड़ा है। वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने उसे इस मामले में हटा दिया है। मीडियाकर्मी ने एक रिपोर्ट चलाई थी, जिसके बाद रेंजर ने उसे छह बार काल किया था। मीडियाकर्मी ने काल रिकार्ड पेश करते हुए शिकायत की थी कि उसे गालियां दी गईं और धमकाया गया। वन बल प्रमुख राव ने इसे सिविल सेवा आचरण नियम का गंभीर उल्लंघन करार देते हुए उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के डायरेक्टर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है, ताकि रेंजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके।
पत्रकार की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कई कृत्य अब सामने आ रहे हैं। उसकी बीजापुर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पड़े पैमाने पर कब्जा की हुई प्रापर्टी बताई गई है। प्रशासने बीजापुर से गंगालूर जाने वाली सड़क पर 5 एकड़ पर उसके कब्जे की पहचान की है। सुबह बुलडोजरों के साथ प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और पूरा कब्जा जमींदोज कर दिया गया है। बाउंड्री वगैरह हटाकर जमीन कब्जे में ले ली गई है। इधर, पत्रकार चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस शाम करीब 5 बजे खुलासा करने वाली है। सूत्रों ने बताया कि हत्या के सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं और एक-दो दिन में उन्हें पेश कर दिया जाएगा। इस बीच, बीजापुर एसपी को भी हटाने की मांग तेज हो रही है।