नया रायपुर में पानी का संकट… अभनपुर से थनौद तक 16 किमी पाइपलाइन से लाएंगे पानी… अभी 25 किमी नहर से आने में बर्बादी ज्यादा

नवा रायपुर में हर साल गर्मी में पानी के संकट से निपटने के लिए सरकार बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही है। नवा रायपुर में फिलहाल गंगरेल डैम का पानी आता है। यह डैम से अभनपुर में कोड़ापार तक मुख्य नहर से आता है। यहां से पानी एक छोटी खुली नहर से थनौद एनीकट में पहुंचता है। इस नहर की लंबाई 25 किमी है। थनौद एनीकट से ही पानी नवा रयापुर में सप्लाई होता है। दरअसल कोड़ापार से खुली नहर से थनौद एनीकट तक आते-आते काफी पानी बर्बाद हो रहा है। इस वजह से पूरे नए शहर में गर्मी में जलसंकट होता है। खुली नहर से आने की वजह से पानी की बर्बाद न हो, इससे बचने के लिए कोड़ापारग से थनौद तक पाइपलाइन से पानी लाने का प्रोजेक्ट लाया गया है। यह पाइपलाइन 16 किमी लंबी होगी। पाइप से आने की वजह से पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर इस प्रोजेक्ट की प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रोजेक्ट का खर्च 109 करोड़ रुपए बताया गया है। आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से नवा रायपुर में अगले 25 साल तक लोगों की जरूरत के मुताबिक निर्बाध वाटर सप्लाई की जा सकेगी।
नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 16 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाने में 109 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया है। नहर से आते-आते पानी की बर्बादी को रोकने लिए पाइपलाइन का प्लान आया है। पाइप लाइन बिछाने से कोड़ापार से थनौद तक की पानी की यात्रा 9 किमी कम हो जाएगी। कोड़ापार से जितना पानी भेजा जाएगा, लगभग उतना ही थनौद तक पहुंच जाएगा। इससे नवा रायपुर में गर्मियों में पानी के संकट से राहत मिलेगी।