चार एएसपी और डीएसपी रैंक वाले 4 दर्जन अफसरों के तबादले… रायपुर में पटले की जगह तारकेश्वर

गृह विभाग ने रविवार को देर शाम डीएसपी, कमांडेंट तथा एडिशनल एसपी की बड़ी तबादला सूची जारी की है। एएसपी रैंक के केवल चार अफसरों के तबादले हुए हैं। राजधानी रायपुर में एसपी सिटी लखन पटले को कोरबा भेजा गया है। उनकी जगह एएसपी तारकेश्वर पटेल लेंगे। इसके अलावा तबादलों में रायगढ़ एएसपी रामगोपाल करियारे तथा उप सेनानी असद खान प्रभावित हुए हैं। इसके साथ डीएसपी रैंक के 44 और अफसरों के तबादले किए गए हैं। स्थानीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए फील्ड अमले में यह बदलाव हुआ है। बस्तर में पोस्टेड कई अफसरों को निकालकर अन्य जिलों में लाया गया है। वहीं, मैदानी इलाकों से डीएसपी रैंक के कई अफसर बस्तर के अलग-अलग जिलों में भेजे गए हैं। जानकारों का कहना है कि डीएसपी रैंक की तबादला सूची कंप्लीट कर ली गई, लेकिन एएसपी रैंक पर एकाध सूची आचार संहिता से पहले आ सकती है।
एएसपी, डीएसपी रैंक के अफसरों की तबादला सूची