आज की खबर

रायपुर समेत प्रदेश में गरजे बादल… राजनांदगांव में बिजली से आज ही 8 की मृत्यु… पेड़-पानी-बिजली खंभों से दूर रहें

राजधानी रायपुर में सोमवार को शाम से मौसम बदला हुआ है। कुछ घंटे पहले राजनांदगांव में मौसम बदला था और बादल गरजे थे। जोरातराई में इसी दौरान बिजली गिरने से 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मृत्यु हुई है। सरकार तथा मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर रखी है, जिसके मुताबिक, ऐसे मौसम में वाशरूम में रहने या शावर लेने से बचना चाहिए क्योंकि पानी आकाशीय बिजली का बड़ा कंडक्टर है। बाहर हों तो पेड़ और किसी मैटल के खंभे के नीचे नहीं रहें। जहां खड़े हैं, अगर वहां नीचे से पानी बहने या भरने लगे तो बारिश से बचने के लिए सूखी जगह ढूंढ लें। बिजली के आन उपकरण भी आकाशीय बिजली को खींचने का काम कर सकते हैं।

अगर घर-आफिस में हैं तो यह करें

अभी अंधेरा छा गया है, हल्की बारिश होने लगी है और बादल गरज रहे हैं। ऐसे में खिड़कियां-दरवाजे बंद रखना बेहतर होगा। घर के बाहर मैटलिक कबाड़ को दूर करें। अनावश्यक बिजली उपकरणों को अनप्लग करें। स्नान या शॉवर लेने से बचें और बहते पानी से दूर रहें। ऐसा इसलिए है क्योंकि धातु के पाइप के साथ बिजली (गाज) प्रवाहित हो सकती है। दरवाजे, खिडकियां, फायरप्लेस, स्टोव या किसी अन्य विद्युत कंडक्टर से दूर रखे। कॉर्डेड फोन और अन्य उपकरण जिनमें करंट हो, उनके उपयोग से बचें।

अगर आप घर के बाहर हैं तो यह करें

धातु संरचना या धातु की चादर के साथ निर्माण जैसी जगह पर आश्रय नहीं लें। बारिश से बचने के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां पानी भरने की संभावना न हो। आपकी गर्दन के रोएं भी संकेत कर सकते हैं कि आकाशीय बिजली (गाज) निकटस्थ है। सभी उपयोगिता लाइनों (फोन,पावर, आदि), धातु की बाडी, पेड़ और पहाड़ी से दूर रहें। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें, क्योंकि ये बिजली के बड़े कंडक्टर हैं। एक खास बात यह है कि रबर सोल वाले जूते और कार के टायर बिजली से आकाशीय सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं।

कार और बस से जा रहे हों तो यह करें

साइकिल, मोटरसाइकिल या वाहनों से दूर रहें जो आकाशीय बिजली (गाज) को आकर्षित कर सकते हैं। यदि नौका विहार या तैराकी कर रहे हो, तो जितनी जल्दी हो सके, बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पर शरण लें। तूफान के दौरान, अपने वाहन में तब तक रहें,  जब तक कि मदद नहीं आती है या तूफान गुजर नहीं जाता है। गाड़ी की धातु की छत सुरक्षा प्रदान करती है, अगर आप अंदर लगी धातु के कनेक्शन में नहीं रहें। चलते वाहन वाहन की खिड़कियां बंद कर दें और पेड़ों/बिजली लाइनों से दूर पार्क करे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button