सीएम साय ने इस तरह किया सियान का सम्मान… छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली वालों का भी जीत लिया दिल
सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को देर रात भारत मंडपम में एक सियान के साथ ऐसा आत्मीय व्यवहार किया कि जिसने भी सुना, वह सीएम की तारीफ किए बिना नहीं रह सका। दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस पर भारत मंडपम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। मंडपम दर्शकों से खचाखच भरा था। सीएम साय भी बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे और कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे थे। अचानक उनकी नजर दर्शकों के बीच खड़े एक सियान (वृद्ध) पर पड़ी। सियान के पास चेयर नहीं थी। यह देखकर सीएम साय ने अपने सहायकों को इशारे से बुलाया। उन्हें सियान को दिखाते हुए कहा कि उन्हें बुलाकर ले आएं। सीएम के सहायक सियान के पास पहुंचे और कहा कि सीएम बुला रहे हैं। वे उन्हें लेकर सीएम साय के पास पहुंचे। सीएम ने उनका आत्मीयता से स्वागत किया और उन्हें अपने पास बिठा लिया। सीएम साय के इस बर्ताव से सियान रामअवतार तिवारी गदगद हो गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि सीएम ने मुझे बुलवाया, सम्मान दिया और अपने पास बिठाकर हालचाल भी पूछा… ऐसा तो अब तक नहीं हुआ। यह मुझे बहुत अच्छा लगा। सीएम जैसे पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी विनम्रता और संस्कार नहीं छोड़े, यह बहुत सुखद है। इस घटना की जानकारी भारत मंडपम में बैठे बहुत सारे लोगों को लगी और उन्होंने मुक्त कंठ से सीएम साय की सरलता और सहजता की तारीफ की। लोगों ने कहा कि बड़े राज्य के मुखिया होने के बावजूद सीएम साय की संवेदनशीलता काबिल-ए-तारीफ है। यह बात छत्तीसगढ़ में भी फैली और लोगों ने कहा कि अपिरिचित होने के बाद भी सीएम साय जिस तरह लोगों से आत्मीय और भावनात्मक तौर पर मिलते हैं, वे दिल को छू लेते हैं।