Doctors Transfer: बिलासपुर के जेडी-हेल्थ, सीएमएचओ बदले… जिला अस्पतालों में नए सुप्रिंटेंडेंट, 3 नए डिप्टी डायरेक्टर भी
छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर और मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पदों पर नई नियुक्तियां कर दी हैं। सीएम विष्णुदेव साय की अनुशंसा पर तबादला सूची जारी हुई है, जिसमें लगभग दो दर्जन डाक्टर प्रभावित हुए हैं। डा. सुरेश तिवारी को बिलासपुर जिले में प्रभारी संयुक्त संचालक बनाया गया है। इसी तरह, बिलासपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डा. अनिल श्रीवास्तव को बिलासपुर में ही प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है। जारी सूची में कुछ जिला अस्पतालों में नए अधीक्षकों को तैनात कर दिया गया है। जिन जिलों में नए अस्पताल अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, उनमें धमतरी, बलौदाबाजार, रायगढ़, जीपीएम, बलरामपुर और जांजगीर-चांपा शामिल हैैं। तबादला सूची में बिलासपुर तथा सरगुजा संभाग के डाक्टर अधिक हैं। वहीं, जिलों में तैनात तीन चिकित्सकों को उप संचालक (डिप्टी डायरेक्टर) बनाकर नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय में पदस्थ कर दिया गया है। डायरेक्टोरेट के कामकाज में और मजबूती लाने के लिए यह फैसला किया गया है। नए डिप्टी डायरेक्टरों में डा. नागेश्वर राव, डा. स्मृति देवांगन और डा. दिनेश कुमार सिन्हा शामिल हैं।
डाक्टरों की नई पदस्थापना सूची यहां देखिए