आज की खबर

शराबियों के लिए बलौदाबाजार से भी sad news… आईजी ने रौंदवा दीं शराब की एक लाख शीशियां… मिट्टी में मिली 31 हजार लीटर वाइन

आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रायपुर रेंज के जिलों में बुधवार का दिन शराब पर कहर की तरह टूटा है। रायपुर में एसएसपी अमरेश मिश्रा की मौजूदगी में 35 हजार लीटर से ज्यादा शराब मिट्टी में मिलाने के बाद बलौदाबाजार में भी एसपी विजय अग्रवाल ने खड़े होकर अवैध शराब की एक लाख से ज्यादा बोतलों, अद्धी और पौव्वों पर बुलडोजर चलवाया और शराब को मिट्टी में मिला दिया। बलौदाबाजार-भाटापारा के अलग-अलग थानों से गाड़ियों में भर-भरकर अवैध शराब लाई गई और वहां भी बोतलों का पहाड़ लग गया। शराब की पूरी शीशियां बुलडोजर से चूर-चूर की जा रही हैं और दारू मिट्टी में मिला दी गई है। जहां शराब नष्ट की जा रही है, वहां आसपास के पूरे इलाके में इसकी गंध फैली है। एसपी अग्रवाल ने बताया कि तकरीबन 1934 मामलों में शराब जब्त की गई थी, जिसे बुधवार को नष्ट कर दिया गया। जिन गाड़ियों में शराब मिली थी, सभी को राजसात करने की प्रक्रिया चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button