शराबियों का Shock दिवस… आईजी अमरेश ने हजारों बोतलें, अद्धी, पौव्वों पर चलवाया बुलडोजर… 34 हजार लीटर दारू नालियों में
शराब के शौकीनों के लिए यह खबर किसी शोक (Shock) से कम नहीं है कि माना में 35 हजार लीटर दारू नालियों में बहा दी गई। आईजी अमरेश मिश्रा ने पिछले कुछ महीने में रायपुर पुलिस के अलग-अलग थानों में जिस ब्रांड की जितनी भी अवैध शराब पकड़ी गई थी, सबको माना थाने के कंपाउंड में बुलवा लिया। इस मौके पर रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एएसपी कीर्तन राठौर और एडीएम देवेंद्र पटेल समेत आबकारी अफसर भी बुलाए गए। अलग-अलग थानों की पुलिस ने माना थाने के कंपाउंड में शराब की बोतलें, अद्धी (हाफ) और पौव्वे का पहाड़ खड़ा कर दिया। गुरुवार को दोपहर शराब की इन बोतलों को जमीन पर बिछाया जाता रहा और उन्हें बुलडोजर से चकनाचूर किया जाता रहा। आईजी अमरेश मिश्रा ने यह कार्रवाई ड्रग एंड एक्साइज डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में करवाई। पुलिस के मुताबिक 33 हजार 500 लीटर शराब नष्ट की गई है। अगर यह पौव्वे में होती तो इनकी संख्या लगभग डेढ़ लाख शीशियों से भी ज्यादा रहती। बता दें कि तीन माह पहले आईजी अमरेश सैकड़ों क्विंटल गांजे को आग लगवाकर नष्ट करवा चुके हैं। दरअसल पिछले पांच-छह महीने में रायपुर में आईजी अमरेश मिश्रा-एसएसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चल रहे निजात अभियान के दौरान इतनी शराब और गांजा पकड़ा गया है कि इनसे अधिकांश थानों के मालखाने भर गए हैं। उसे खाली करने के लिए ऐसा किया गया, ताकि शराब और गांजे के खिलाफ एक्शन और तेज किया जाए।