आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश का भाजपा पर बड़ा हमला… अडानी को भाजपा सरकार ने झूठी ग्रामसभा के जरिए बेचा था हमारा नंदराज पहाड़

अमेरिका की कोर्ट में भारत के उद्योगपति घराने अडानी समूह के सदस्यों के खिलाफ धोखे की चार्जशीट पेश होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में अडानी-वार फिर छिड़ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि भूपेश सरकार के दौरान भी अडानी से एमओयू किए गए थे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि जब भी अडानी फंसते हैं, पूरी भाजपा झूठ का सहारा लेकर उन्हें बचाने की कोशिश में जुट जाती है, क्योंकि वे पीएम मोदी के मित्र हैं। भूपेश बघेल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अडानी के साथ सारे एमओयू रमन सरकार ने किए थे, जो चले। लेकिन उनमें एक बड़ा कांड भी था। भाजपा सरकार ने झूठी ग्रामसभा के जरिए अडानी को बस्तर का नंदराज पहाड़ ही बेच दिया था। उसे हमारी (भूपेश) सरकार ने रद्द करवाया था।

पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि अ मेरिका जैसा सिस्टम यहां होता, तो हिंडेनबर्ग के खुलासे के बाद अडानी जेल में होते। अडानी की कंपनियों से छत्तीसगढ़ में जो भी एमओयू/एमडीओ हुए, वे सब पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार में हुए। कांग्रेस सरकार ने नंदराज पर्वत को अडानी से बचाया ही, परसा ईस्ट केते बासन, परसा केते एक्सटेंशन (सभी हसदेव क्षेत्र) के कोल ब्लॉक अडानी एमओयू/एमडीओ के कारण राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने ही रद्द कर दिए थे, जिसे 2015 में केंद्र सरकार ने फिर आवंटित कर दिया और तत्कालीन राजस्थान भाजपा सरकार ने खनन भी शुरू करवा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पास कर हसदेव अरण्य क्षेत्र की सभी खदानों को रद्द करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया, लेकिन केंद्र ने इंकार कर दिया। अडानी के मुनाफे के लिए कोल बेयरिंग एक्ट में संशोधन किए गए और नो-गो एरिया में कमर्शियल माइनिंग शुरु कर दी गई। पूर्व सीएम ने महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती फडनवीस सरकार पर भी हमला किया और कहा कि उन्हीं के कार्यकाल में गारे-2 कोल ब्लॉक का एमओयू/एमडीओ अडानी को सौंप दिया। पूर्व सीएम भूपेश ने आरोप लगाया कि सत्ताधीशों के साथ मिलकर अडानी के जरिए देश के संसाधनों को लुटवाया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button