सन्नी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन के पैसे 10 माह से लेने वाला गिरफ्तार… फार्म में अपना आधार-बैंक अकाउंट करवा दिया था रजिस्टर

छत्तीसगढ़ की 65 से 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना में हर महीने 1-1 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन बस्तर में तालुर गांव के युवक वीरेंद्र जोशी ने सन्नी लियोनी की तस्वीर लगाकर इस योजना में फार्म रजिस्टर करवाया और उसमें पता तथा खाता नंबर अपना दे दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सुपरवाइजर की गलती की वजह से यह नाम और बैंक खाता योजना में रजिस्टर हो गया तथा पिछले 10 महीने से एक-एक हजार रुपए वीरेंद्र के खाते में पहुंचते रहे। मामला खुला और जांच हुई, तब इस फर्जीवाड़े का भांडा फूटा। चारसौबीसी की एफआईआर दर्ज करने के बाद रविवार रात युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सुपरवाइजर की भूमिका भी जांच की जा रही है। कलेक्टर हरिस एस ने मीडिया से कहा कि जांच में और जिन लोगों की भूमिका पाई जाएगी, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
महतारी वंदन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इससे प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। योजना में रजिस्ट्रेशन पर प्रशासन की बारीक नजर है, यही वजह है कि अब तक इसमें किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। बस्तर के तालुर का मामला भी सीधे फर्जीवाड़े का है, जिसे एक व्यक्ति ने अंजाम दिया और सरकारी अमले से लापरवाही भी हुई। जांच में पता चला कि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ही फार्म और खाते को रजिस्टर करवाया था, लेकिन वीरेंद्र ने अपना आधार और बैंक खाता बाद में रजिस्टर में डलवा दिया। इसके बाद महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपए हर महीने सन्नी लियोनी को मिलने लगे, जो वास्तव में वीरेंद्र के खाते में पहुंच रहे थे। इस मामले में पुलिस ने शासन से धोखाधड़ी की एफआईआर की और रविवार को देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि जांच में अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं, सभी पर कार्रवाई होगी।