आज की खबर

पं. प्रदीप मिश्रा की सेजबहार में कथा कल से 30 तक… टिकरापारा से पुराना धमतरी रोड पर भारी वाहन बैन… नए धमतरी रोड के उपयोग की एडवाइजरी

सेजबहार में शिव महापुराण कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा मंगलवार, 24 दिसंबर से शुरू हो रही है और 30 दिसंबर तक चलेगी। आयोजन सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। पुलिस का आंकलन है कि इस दौरान रोजाना सुबह से रात तक टिकरापारा, संतोषीनगर, बोरिया-डूंडा, सेजबहार और उससे आगे तक रोजाना 2 लाख श्रोताओं की भीड़ रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने टिकरापारा से सेजबहार होते हुए भरेंगाभाठा चौक तक भारी वाहनों को दिनभर (सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक) के लिए बैन कर दिया है। यही नहीं, आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि इस रोड से दिन में गुजरने के बजाय वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल किया जाए। एसएसपी डा. लालउमेद सिंह के निर्देश के बाद डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि धमतरी से रायपुर के बीच आना-जाना करने वालों को 24 से 30 दिसंबर के बीच नए धमतरी रोड का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि वे पुराना धमतरी रोड पर भरेंगाभाठा से संतोषीनगर-टिकरापारा तक कभी भी जाम में बुरी तरह फंस सकते हैं।

डीएसपी गुरजीत सिंह की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सेजबहार में कथा के दौरान ई-रिक्शा/आटो रिक्शा को भी पार्किंग स्थल तक ही जाने मिलेगा। कार्यक्रम स्थल के पास सिर्फ आयोजक, कथा वाचक व वीआईपी वाहनों की एंट्री होगी। ⁠24 से 30 दिसबंर तक संतोषी नगर चौक से भरेंगाभाठा चौक तक भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुराना धमतरी रोड से भखारा होकर रायपुर आने वाले फोर व्हीलर भखारा से सेजबहार मार्ग पर जीडी गोयनका स्कूल के सामने से डायवर्ट रहेंगे। इसी तरह, संतोषी नगर से सेजबहार मार्ग पर कौशल्या माता (कमल विहार) चौक पर डायवर्सन रहेगा।

कथास्थल के लिए 1-2 किमी पैदल चलना होगा

पुलिस ने जो व्यवस्था की है, उसके अनुसार कार्यक्रम में आने वालों के लिए लगभग एक-दो किमी दूरी पर 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उनमें 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है। जाम न लगे इसलिए कथा स्थल से पार्किंग दूर रखी गई है। अर्थात पार्किंग से कथास्थल तक लोगों को एक से दो किमी पैदल चलकर आना होगा। रायपुर पुलिस ने अपील की है कि टिकरापारा से सेजबहार होकर रोज औसतन 1 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर ज्यादा होने पर संतोषीनगर चौक एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास जाम लग सकता है, इसलिए यहां से गुजरने के बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button