आज की खबर

पुल छह माह पहले बने और टेंडर हुआ आज… विपक्ष ने पीडब्लूडी मंत्री साव को घेरा… बिना टेंडर निर्माण पर नारे, हंगामा

विधानसभा के प्रश्नकाल में सुकमा के परिया और दंतेवाड़ा के मुलेर नाले पर दो पुलों के निर्माण के मामले में सदन में  विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की है। इन नालों पर पुलों का निर्माण इसी साल 5 मई को शुरू हुआ था। सदन में कवासी लखमा के सवाल पर पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने स्वीकार किया कि जिला प्रशासन ने सुरक्षाबलों को बरसात में खाद्य सामग्री की सप्लाई प्रभावित होने से बचाने के लिए पीडब्लूडी को पुल तुरंत बनाने के निर्देश दिए थे। इस आधार पर काम शुरू किया गया, लेकिन लगभग 25-30 फीसदी काम के बाद ग्रामीणों के विरोध के कारण निर्माण रोका गया। मंत्री साव ने यह भी कहा कि पुलों का आज, 17 दिसंबर को टेंडर खुल रहा है और दोनों पुलों के ठेकेदारों को अब तक एक पैसे का पेमेंट नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर विपक्ष के सदस्य तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत समूचे विपक्ष ने सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसे स्पीकर डा. रमन सिंह ने सदन की कार्रवाई से विलोपित कर दिया।

विपक्षी सदस्य लखमा ने सदन में कहा कि इन पुलों का निर्माण लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान शुरू किया गया था। इसके लिए राज्य शासन से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई। सुकमा-दंतेवाड़ा के लोग चाहते हैं कि पुल बने। लेकिन यह पहला मामला है, जब पुल बन गए, फिर पीडब्लूडी महकमा उसका टेंडर कर रहा है। लखमा ने इस मामले में डिवीजन के ईई तथा इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग उठाई। सदस्य भूपेश बघेल ने कहा कि निर्माण के बाद टेंडर होना और आचार संहिता में काम शुरू होना, दोनों ही गंभीर मामले हैं। इसके बाद विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी काफी देर तक चली। मंत्री अरुण साव ने स्पष्ट कहा कि बस्तर में सुरक्षाबलों तक राशन भेजना बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए प्रशासन ने इस काम को शुरू करवाया। लखमा ने यह आरोप भी लगाया जिन ठेकेदारों ने टेंडर से पहले ही पुल बना दिया, टेंडर केवल उन्हीं को भरने दिया गया है, ताकि काम उन्हें ही मिले। इस मुद्दे पर कुछ देर तक चले हंगामे के बाद स्पीकर ने नारेबाजी के दौरान लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सदन की कार्रवाई से विलोपित करने के निर्देश दिए और प्रश्नकाल समाप्त करने की घोषणा कर दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button