आज की खबर

अब राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खत्म कर दी हड़ताल… अध्यक्ष योगेश ने सीएम साय-सरकार पर जताया भरोसा… धान उठाने के लिए कहा मिलर्स से

राइस मिलर्स पर रविवार को ताबड़तोड़ छापे और सोमवार को हड़ताली राइस मिलर्स के एक गुट के आंदोलन समाप्त करने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएसन के दो फाड़ होने की आशंका मंगलवार को खत्म हो गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सोमवार रात हड़ताल जारी होने तथा सरकार के साथ समझौते की जानकारी से इंकार किया था, लेकिन मंगलवार दोपहर 2 बजे उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि सरकार 2023-24 के बकाया भुगतान का रास्ता बना चुकी है और मिलर्स को सरकार को आश्वासन पर भरोसा है। इसलिए हड़ताल खत्म करते हुए जल्दी ही धान का उठाव शुरू कर देना चाहिए।

योगेश अग्रवाल के बयान के बाद राइस मिलर्स और सरकार के बीच मिलिंग के लिए धान उठाने पर तकरीबन 15 दिन से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया। योगेश ने बयान जारी कर कहा कि मिलर्स ने सरकार के साथ बकाया भुगतान सहिंत अन्य विषयों का समाधान न हो पाने पर थान उठाने में असमर्थता का पत्र लिखित में एसोसिएशन को दिया था। इसके बाद एसोसिएशन ने 2022-23 की प्रोत्साहन राशि के भुगतान की मांग सरकार के समक्ष रखी। जिसमें कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण राज्य सरकार ने 2023-24 के प्रथम किस्त के भुगतान करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष योगेश ने कहा कि 2023-24 का भुगतान जल्द होने में शंका थी, क्योंकि हमारा कस्टम मिलिंग कार्य अपूर्ण था। इसकी जानकारी राज्य सरकार के समक्ष भी रखी थी। अब सरकार शीघ्र भुगतान का रास्ता बना चुकी है। साथ ही 2022-23 के भुगतान पर भी सरकार की ओर से भरोसा दियाा गया है। योगेश अग्रवाल ने कहा कि हमें सीएम विष्णुदेव साय और सरकार पर पूरा भरोसा है। एसोसिएशन ने प्रदेशभर के राइस मिलर्स से आग्रह किया है कि वे धान उठाने का काम जल्दी शुरू करें और सरकार पर भरोसा रखते हुए सीएमआर का काम तुरंत शुरू कर दें। योगेश ने भुगतान संबंधित गतिरोध दूर करने के लिए सीएम साय तथा स्पीकर डा. रमन समेत पूरी सरकार का आभार जताया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button