आज की खबर

वीआईपी रोड के होटल-रेस्तरां पर रातभर एसएसपी के छापे…कई मैनेजरों समेत 23 लड़के अरेस्ट…पार्टी करनेवालों की तलाश

एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एएसपी अनुराग झा और सीएसपी अमन झा ने पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को रातभर वीआईपी रोड के कई रेस्तरां और शहर के होटलों पर छापेमारी कर रात तक शराबखोरी और पार्टियां पकड़ी हैं। लगातार शिकायतों के बाद हुई इस कार्रवाई के दौरान वीआईपी रोड पर रेस्तरां बाहर से बंद कर भीतर चल रही पार्टियों को देख अफसर भी हैरान रह गए हैं। वीआईपी रोड के रेस्तरां फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, स्काई लाउंज समेत दर्जनभर होटल-रेस्तरां के मैनेजरों समेत 23 युवकों कोअवैधानिक कार्यों में लिप्त पाए जाने पर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया। रात में पार्टियां कर रहे लड़के- लड़कियों को चेतावनी देकर भगाया गया है। लेकिन एसएसपी संतोष सिंह ने चेतावनी दी है कि रेस्तरांओं में अगर यही चला तो उनके खिलाफ तो कड़ी कार्रवाई होगी ही, यहां पकड़े जाने वाले युवक-युवतियों को भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेज दिया जाएगा।

वीआईपी रोड पर एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष एसपी क्रैक टीम ने छापेमारी की और रात 3 बजे तक चेकिंग चलती रही। इन रेस्तरां में लगातार नशाखोरी की शिकायतें, अनाधिकृत समय बाद भी बार चलाना, गेट बंद कर अंदर देर रात तक होटल/बार खुले रखना, युवाओं की ग्रुपबाजी और अमर्यादित व्यवहार करने वालों की जांच की गई। सुबह 4 बजे तक छह होटल/रेस्टोरेंट के मैनेजर सहित कुल 23 लोगों को अवैधानिक कार्य में पाए जाने पर पकड़कर एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया। अफसरों ने बताया कि फिल इन द ब्लैंक रेस्टोरेंट के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस रेस्तरां को कल भी जब गेट खोलकर अंदर चेक किया गया तो पाया गया कि पार्टियां चल रही थी। कुछ लोगों की पार्टी शुरू ही हुई थी, जिसका पुलिस ने फोटो-वीडियो भी शूट कर लिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button